देश के टॉप 5 AIIMS कौन से हैं? जहां कम खर्च में कर सकते हैं MBBS

Published : Aug 26, 2025, 05:59 PM IST

Top 5 AIIMS in India 2025: देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में AIIMS को नंबर 1 माना जाता है। अगर आप MBBS करना चाहते हैं, तो यहां जानें टॉप 5 एम्स की फीस, सीट्स, NIRF रैंकिंग और एडमिशन डिटेल्स।

PREV
17
भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजों में गिना जाता है AIIMS

अगर आप डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं, तो AIIMS का नाम आपने जरूर सुना होगा। हर साल लाखों स्टूडेंट्स NEET UG एग्जाम देते हैं, लेकिन टॉपर लिस्ट में आने वाले स्टूडेंट्स का सबसे बड़ा सपना AIIMS में एडमिशन लेना होता है। इसकी वजह साफ है, AIIMS को भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजों में गिना जाता है। यहां से MBBS करने की फीस न सिर्फ बेहद कम है, बल्कि पढ़ाई और मेडिकल रिसर्च का लेवल भी वर्ल्ड क्लास माना जाता है।

27
भारत में कितने एम्स हैं?

फिलहाल देश में 20 AIIMS चल रहे हैं और 6 और बन रहे हैं। इनमें से कई AIIMS NIRF रैंकिंग भी हैं। सबसे खास बात यह है कि जहां प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से MBBS करने में लाखों-करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, वहीं AIIMS से यही डिग्री कुछ हजार रुपये में पूरी हो जाती है। यही वजह है कि यह हर मेडिकल स्टूडेंट का ड्रीम कॉलेज कहलाता है। जानिए देश के टॉप 5 AIIMS, जहां MBBS की पढ़ाई कम खर्च में पूरी की जा सकती है।

37
AIIMS दिल्ली: देश का नंबर 1 मेडिकल कॉलेज

दिल्ली में स्थित AIIMS को हर साल NIRF रैंकिंग में पहला स्थान मिलता है। यह संस्थान 1956 में स्थापित हुआ था और इसे देश का सबसे पुराना AIIMS माना जाता है। यहां MBBS की पूरी फीस सिर्फ 1,628 रुपए है, जबकि हॉस्टल का चार्ज करीब 4,228 रुपए है, जिसमें 1,500 रुपए रिफंडेबल हैं। यही वजह है कि इसे इंडिया का बेस्ट मेडिकल कॉलेज कहा जाता है।

47
AIIMS भुवनेश्वर: कम फीस और ज्यादा सीटें

ओडिशा में स्थित AIIMS भुवनेश्वर 2012 में शुरू हुआ था। यहां MBBS की 125 सीटें हैं। NIRF रैंकिंग में यह 2023 में 17वें और 2024 में 15वें नंबर पर रहा। यहां MBBS की फीस सिर्फ 26,352 रुपए है, जबकि हॉस्टल चार्ज लगभग 32,520 रुपए और एप्लीकेशन फीस 1,600 रुपए है।

57
AIIMS जोधपुर: राजस्थान का प्रीमियम इंस्टीट्यूट

साल 2012 में शुरू हुआ AIIMS जोधपुर, जल्दी ही देश के टॉप मेडिकल कॉलेजेस में शामिल हो गया। 2023 में इसकी NIRF रैंकिंग 13 और 2024 में 16 रही। यहां MBBS की एनुअल ट्यूशन फीस करीब 60,000 रुपए है और पूरे 5.5 साल के कोर्स की फीस लगभग 3,40,000 रुपए पड़ती है। हालांकि हॉस्टल और अन्य चार्ज अलग से होते हैं।

67
AIIMS पटना: बिहार का टॉप मेडिकल कॉलेज

एम्स पटना, बिहार की राजधानी में स्थित है। यहां MBBS एडमिशन फीस लगभग 5,856 रुपए है, जबकि मेस चार्ज 2 महीने का 8,100 रुपए है। NIRF रैंकिंग में यह 2023 में 27वें और 2024 में 26वें स्थान पर रहा।

77
AIIMS ऋषिकेश: कम फीस में बेहतरीन ऑप्शन

देहरादून (उत्तराखंड) में स्थित AIIMS ऋषिकेश भी टॉप 5 एम्स में शामिल है। 2012 में शुरू हुए इस कॉलेज की NIRF रैंकिंग 2023 में 22 और 2024 में 14 रही। यहां MBBS की पूरी फीस सिर्फ 5,356 रुपए है। इसके अलावा यहां BSc, MSc, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध हैं।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories