TOSS 10th 12th results 2023: तेलंगाना ओपेन स्कूल सोसायटी 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, कैंडिडेट यहां करें चेक

Published : Jun 19, 2023, 10:10 PM IST
toss result

सार

TOSS 10th 12th results 2023: तेलंगाना ओपेन सोसायटी की ओर से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट telanganaopenschool.org पर रिजल्ट देख सकते हैं।  

एजुकेशन डेस्क। तेलंगाना ओपन स्कूल सोसाइटी (टीओएसएस) ने 10वीं क्लास और 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो ओपन स्कूल एग्जाम में शामिल कैंडिडेट अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट telanganaopenschool.org पर देख सकते हैं। एसएससी यानी 10वीं क्लास में 49.71 फीसदी छात्रों ने एग्जाम पास किया है जबकि 12वीं कक्षा कुल प्रतिशत 47.14 फीसदी स्टूडेंट सफल हुए हैंहै। तेलंगाना ओपन स्कूल एग्जाम 25 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित की गई थी।

TOSS 10th 12th Result 2023 ऐसे डाउनलोड करें

  • कैंडिडेट पहले ऑफिशियल वेबसाइट telanganaopenschool.org पर जाएं।
  • होमपेज पर 'SSC (TOSS) पब्लिक एग्जामिनेशन रिजल्ट अप्रैल/मई 2023' या इंटर (TOSS) पब्लिक एग्जामिनेशन अप्रैल/मई 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  • एडमीशन नंबर या रोल नंबर भरें और सबमिट कर दें।
  • टीओएसएस एसएससी, इंटरमीडिएट के रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

ये भी पढ़ें.JKBOSE Board 10th Result 2023: जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 78.89% पास, यहां देखें direct link

TOSS 10th 12th results 2023: 15 दिन में स्कूल से कलेक्ट करें मार्कशीट
टीओएसएस 15 दिन के अंदर स्टूडेट्स के प्रिंटेड मार्क्स मेमो स्कूलों को भेज देगी।  यदि मार्क्स मेमो में कोई गड़बड़ी रिलेटेड डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर/ हेड मास्टर / प्रिंसिपल और एआई कॉर्डिनेटर के जरिए 11 जुलाई 2023 को या उससे पहले तेलंगाना ओपन स्कूल सोसाइटी हैदराबाद के स्टेट ऑफिस को भेजी जाएगी। इसमे सुधार के लिए तय तिथि के बाद कोई बदलाव नहीं हो सकेगा।

ये भी पढ़ें. Manipur HSLC Result 2023: मणिपुर बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, 82.82% पास, कैंडिडेट यहां देखें direct link

TOSS 10th 12th results 2023 declared: स्कूटनी के लिए कर सकेंगे अप्लाई
जो भी स्टूडेंट अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वे 24 जून से 4 जुलाई के बीच स्क्रूटनी और आंसर शीट की फोटोकॉपी के लिए एप्लीकेशन दे सकता है। एसएससी यानी 10वीं के स्टूडेंट को रीवैल्यूएशन के लिए 350 रुपये और फोटोकॉपी के लिए 1,200 रुपये देने होंगे जबकि कक्षा 12 के स्टू़डेंट्स को रीवैल्यूएशन के लिए 400 रुपये और फोटोकॉपी के लिए 1,200 रुपये फीस भुगतान करनी होगी।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है