TRE Result 2023: बिहार शिक्षक परीक्षा के 20 अभ्यर्थियों पर 5 साल का प्रतिबंध, जानें क्या है कारण?

Published : Oct 31, 2023, 10:45 AM IST
BPSC bans 20 Bihar Teacher exam candidates for 5 years

सार

Bihar Teacher Result 2023: BPSC ने बिहार शिक्षक परीक्षा के 20 कैंडिडेट पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया है। ऐसे उम्मीदवारों लिस्ट भी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी की गई है।

Bihar Teacher Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बिहार स्कूल शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2023 के 20 उम्मीदवारों पर अगले पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इन उम्मीदवारों की लिस्ट और उन्हें क्यों डिबार किया गया है, इसकी जानकारी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है।

Bihar Teacher Result 2023: क्यों लगा प्रतिबंध

ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार डॉक्यूमेंट के अनुसार इन सभी उम्मीदवारों को आधार या बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के दौरान डेटा के बेमेल होने के कारण प्रतिबंधित किया गया है।

Bihar Teacher Result 2023: रिक्त पदों पर सप्लीमेंट्री रिजल्ट के माध्यम से नियुक्ति

बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने हाल ही में कहा था कि आयोग अयोग्य उम्मीदवारों को बाहर करने के लिए मल्टी-लेयर फिल्टरिंग कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसके कारण उत्पन्न होने वाली कोई भी रिक्ति एक या अधिक सप्लीमेंट्री रिजल्ट के माध्यम से भरी जाएगी। प्रसाद ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर यह जानकारी शेयर की थी कि- जब हम टीआरई जैसी बड़ी संख्याओं के साथ काम कर रहे हैं, तो अयोग्य लोगों को हटाने के लिए मल्टी लेयर फिल्टरिंग की आवश्यकता होती है। यही हो रहा है और इसीलिए सभी परिणाम सशर्त हैं। इस फिल्टरिंग से उत्पन्न होने वाली कोई भी रिक्ति एक या अधिक पूरक परिणामों से भरी जाएगी।

BPSC bans 20 Bihar Teacher exam candidates for 5 years check list here

Bihar Teacher Exam 2023: कब हुई थी परीक्षा

बीपीएससी ने 24, 25 और 26 अक्टूबर को बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। मेरिट सूची और जिलेवार अलॉटमेंट लिस्ट, व्यक्तिगत स्कोरकार्ड और सब्जेक्ट वाइज कट-ऑफ मार्क्स सहित रिजल्ट घोषित किए गए हैं।

Bihar Teacher Result 2023: ऑब्जेक्शन टैब पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं अभ्यर्थी

आयोग ने onlinebpsc.bihar.gov.in पर एक ऑब्जेक्शन टैब भी लॉन्च किया है, जिसमें अभ्यर्थी 11 नवंबर तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Bihar Teacher Result 2023: कितने पदों पर होगी बहाली

यह 1,70,461 रिक्तियों के लिए आयोजित शिक्षक भर्ती अभियान का पहला चरण था। दूसरा चरण दिसंबर में आयोजित होने की संभावना है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नवंबर में होने की उम्मीद है। वैकेंसी और अन्य डिटेल्स के लिए जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें

BSEB Bihar DElEd Admission 2023: काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन deledbihar.com पर शुरू, इंपोर्टेंट डेट, डायरेक्ट लिंक यहां चेक करें

मॉडल से बनी IAS, यूपीएससी क्रैक करने के लिए छोड़ा मिस इंडिया का सपना

CISF Head Constable (GD) Recruitment 2023 रजिस्ट्रेशन शुरू, डायरेक्ट लिंक, डिटेल्स चेक करें

बिहार में खुला किसी अमेरिकी AI कंपनी का पहला ऑफिस, CEO का है राज्य से खास नाता, पढ़ें पूरी डिटेल

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई
RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं