
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने मनोविज्ञान, स्वास्थ्य संबंधी कई कोर्सों को ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा (distance education) के ज़रिए पढ़ने पर रोक लगा दी है। मतलब अब आप ये ज़रूरी कोर्स घर बैठे ऑनलाइन नहीं कर पाएंगे।
किन कोर्सों पर लगी रोक?
यूजीसी के नए नियमों के मुताबिक, अब आप मनोविज्ञान (Psychology), पोषण (Nutrition), और स्वास्थ्य संबंधी (Health-related) डिग्रियां दूरस्थ शिक्षा या ऑनलाइन माध्यम से नहीं ले सकते। इतना ही नहीं, माइक्रोबायोलॉजी (Microbiology) और बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) जैसे अहम विज्ञान के कोर्स भी ऑनलाइन पढ़ाई से बाहर हो गए हैं।
रोक की वजह क्या है?
यूजीसी ने बताया है कि ये नए नियम इसी शैक्षणिक वर्ष से लागू हो गए हैं। स्वास्थ्य संबंधी कोर्सों की मांग बढ़ रही है, इसलिए उनकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। लगता है यूजीसी का मानना है कि अच्छी और प्रैक्टिकल शिक्षा के लिए क्लासरूम में पढ़ाई ज़रूरी है।