UGC NET Date 2024: री एग्जाम 21 अगस्त से 4 सितंबर तक, पेन पेपर नहीं सीबीटी मोड में आयोजन

UGC NET Date 2024: एनटीए ने यूजीसी नेट 2024 री एग्जाम डेट की घोषणा कर दी है। नेट री एग्जाम 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। सीएसआईआर-यूजीसी कंबाइंड नेट परीक्षा और एनसीईटी परीक्षा डेट भी जारी कर दी गई है।

Anita Tanvi | Published : Jun 29, 2024 4:08 AM IST / Updated: Jun 29 2024, 10:00 AM IST

UGC NET Date 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट 2024 (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) री एग्जाम डेट की घोषणा कर दी है। री एग्जाम 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। कैलेंडर में यह भी जानकारी दी गई है कि सीएसआईआर-यूजीसी ज्वाइंट नेट परीक्षा 25 से 27 जुलाई तक होगी और एनसीईटी परीक्षा 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी। एनटीए एग्जाम कैलेंडर exams.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

एनटीए इंपोर्टेंट एग्जाम डेट

पेन पेपर नहीं सीबीटी मोड में आयोजित होगा यूजीसी नेट री एग्जाम

एनटीए ने यूजीसी नेट री एग्जाम पेन और पेपर के बजाय कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित करने का निर्णय लिया है। परीक्षा का जून संस्करण पहली बार ऑफलाइन (पेन और पेपर) आयोजित किया गया था, लेकिन एनटीए ने ऑनलाइन (सीबीटी) मोड में परीक्षा आयोजित करने की पुरानी पद्धति पर वापस जाने का फैसला किया है।

रद्द कर दी गई थी यूजीसी नेट परीक्षा

जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए यूजीसी नेट को 18 जून को परीक्षा आयोजित होने के एक दिन बाद परीक्षा की अखंडता से समझौता की आशंका के कारण रद्द कर दिया गया था। बाद में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी कि नेट क्वेश्चन पेपर डार्कनेट पर लीक हो गया और टेलीग्राम ऐप पर वायरल हो हो गया। यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए, 11,21,225 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 6,35,587 महिलाएं, 4,85,579 पुरुष और 59 थर्ड जेंडर के उम्मीदवार थे। उनमें से 9,08,580 परीक्षा में शामिल हुए और परीक्षा में कुल उपस्थिति 81 प्रतिशत दर्ज की गई थी। यूजीसी नेट परीक्षा 83 विषयों में आयोजित की जाती है।

सीएसआईआर नेट परीक्षा भी की गई थी स्थगित

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद यूजीसी-नेट, पहले 25 से 27 जून के लिए निर्धारित थी, लेकिन इसे अपरिहार्य परिस्थितियों के साथ-साथ लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण स्थगित कर दिया गया था।

तकनीकी कारणों से स्थगित की गई थी एनसीईटी परीक्षा

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) तकनीकी कारणों से स्थगित कर दिया गया, क्योंकि कुछ केंद्रों पर परीक्षा समय पर शुरू नहीं हो सकी। अब यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट, एनसीईटी और एनईईटी पीजी की नई तारीखों को लेकर एग्जाम कैलेंडर जारी किया गया है।

नीट यूजी पेपर लीक, अनियमितता मामले की चल रही जांच

यूजीसी नेट के अलावा NTA द्वारा स्नातक मेडिकल प्रवेश के लिए आयोजित नीट यूजी पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं के आरोपों के घेरे में है। केंद्रीय जांच ब्यूरो इस मामले की जांच कर रहा है। शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए में सुधारों के लिए सिफारिशें करने के लिए इसरो के पूर्व अध्यक्ष के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय पैनल का गठन किया है।

ये भी पढ़ें

10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, SSC एमटीएस, हवलदार के 8326 पोस्ट के लिए करें आवेदन, उम्र सीमा 27 साल

कौन है मालदीव की मंत्री जिसने राष्ट्रपति मुइज्जू पर किया काला जादू

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
Delhi के बाद UP पहुंचा Monsoon, लखनऊ में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
Lok Sabha Deputy Speaker का पद Modi सरकार INDIA को नहीं देगी, NDA के पास ही रहेगा|Rahul Gandhi
Delhi Heavy Rain: पानी-पानी हुआ लुटियंस जोन, रामगोपाल यादव को उठाकर गाड़ी में बैठाया गया
Hemant Soren मामले में ED ने को कैसे लगा जोर का झटका? किस मांग को High Court ने ठुकरा दी