UGC ODL and Online Course Recognition 2025: यूजीसी ODL और ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन शुरू, HEIs ऐसे करें अप्लाई

Published : Mar 15, 2025, 11:34 AM IST
ugc issued show cause notice 18 medical colleges

सार

UGC ODL and Online Course Applications Opens: यूजीसी ने ODL और ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। इच्छुक संस्थान 13 मार्च से 3 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और 15 अप्रैल तक डॉक्यूमेंट जमा कर सकते हैं। पूरी डिटेल आगे पढ़ें।

UGC ODL and Online Course Applications Process:: अगर आपका शिक्षण संस्थान ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) या ऑनलाइन मोड में कोर्स संचालित करने की योजना बना रहा है, तो यूजीसी (University Grants Commission) ने 2025-26 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पहल के तहत, उच्च शिक्षण संस्थान (HEIs) 13 मार्च 2025 से 3 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा, 15 अप्रैल 2025 तक हलफनामे (affidavit) और अन्य डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी जमा करना अनिवार्य होगा।

UGC ओपन और ऑनलाइन कोर्स के लिए कैसे करें अप्लाई?

UGC ओपन और ऑनलाइन कोर्स के लिए संस्थान यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (DEB) पोर्टल https://deb.ugc.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि हार्ड कॉपी जमा करने का पता- संयुक्त सचिव, डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो, UGC, 35, फिरोज शाह रोड, नई दिल्ली - 110001 है। आवेदन शुल्क और अन्य जरूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

UGC ओपन और ऑनलाइन कोर्स के लिए कौन से संस्थान कर सकते हैं आवेदन?

जो उच्च शिक्षण संस्थान (HEIs) UGC की कैटेगरी-I में आते हैं, वे ODL और ऑनलाइन मोड में कोर्स चला सकते हैं। जो HEIs ऑनलाइन कोर्सेज शुरू करने के योग्य हैं, वे पूरे साल आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि केवल आवेदन भरने से कोर्स को स्वीकृति नहीं मिलेगी। सभी आवेदन यूजीसी के नियमों और मानकों के अनुसार गहन जांच के बाद ही स्वीकार किए जाएंगे। सभी कोर्स UGC (ODL और ऑनलाइन प्रोग्राम्स) रेगुलेशंस 2020 और उसके बाद हुए संशोधनों के अनुसार मान्यता प्राप्त होने चाहिए। आवेदन प्रक्रिया और अन्य अपडेट के लिए https://deb.ugc.ac.in/ पर जाएं।

अगर आपका संस्थान ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) या ऑनलाइन मोड में उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करना चाहता है, तो यह एक शानदार मौका है। आवेदन की समय सीमा न चूकें और जल्द से जल्द आवेदन करें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?