
UK Board results 12th toppers list 2024: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से आज, 30 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे यूबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट की घोषणा की गई। उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में पीयूष खोलिया, कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। दोनों को 500 में से 488 (97.60%) मार्क्स मिले हैं। वहीं पिछले साल यानि 2023 के टॉपर तन्नू चौहान को भी 488 मार्क्स मिले थे।
UK Board 12th result 2024: पास प्रतिशत
UK Board 12th result 2024: टॉपर्स
रैंक 1- पीयूष खोलिया, कंचन जोशी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने 488/500 (97.60%) स्कोर किया है।
रैंक 2- अंशुल नेगी
रैंक 3- हरीश चंद्र बिजल्वाण, आयुषी अवस्थी
पिछले साल 2023 के उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट टॉपर
प्रथम-तन्नू चौहान, जसपुर-488 (अंक)
द्वितीय -हिमानी उत्तकशी -485 (अंक)
तृतीय -राज मिश्रा, सितारगंज-483 (अंक)
UK Board 10th 12th result कैसे चेक करें?
रिजल्ट चेक करने में आ रही दिक्कत तो यहां संपर्क करें
छात्रों को यदि उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट चेक करने में कोई दिक्कत आ रही हो या रिजल्ट के संबंध में किसी भी समस्या/प्रश्न के मामले में, छात्र यहां संपर्क कर सकते हैं
फोन नंबर 05947-254275 अथवा
ईमेल आईडी secy-ubse-uk[at]nic[dot]in
ये भी पढ़ें
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi