नर्सिंग जॉब में 40 लाख तक सैलरी, फ्री वीजा और टिकट-जानें कहां निकली है वैकेंसी

आकर्षक सैलरी के साथ IELTS/OET, CBT, NMC आवेदन शुल्क, वीजा और हवाई टिकट का रिम्बर्समेंट मिलेगा।

rohan salodkar | Published : Oct 18, 2024 8:53 AM IST

नई दिल्ली. यूनाइटेड किंगडम (यूके) के वेल्स में नर्सिंग जॉब के लिए राज्य सरकार का नोर्का रूट्स संस्थान भर्ती कर रहा है।

योग्यता

Latest Videos

भर्ती 12 से 14 नवंबर 2024 तक एर्नाकुलम में होगी। नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा के साथ इंटरव्यू से पहले एक साल में कम से कम छह महीने का कार्य अनुभव (जनरल नर्सिंग, OT, हॉस्पिटल ऑपरेशंस, थिएटर, कैंसर केयर) होना चाहिए। साथ ही, IELTS में स्पीकिंग, रीडिंग, लिसनिंग में 7 (राइटिंग में 6.5) या OET में स्पीकिंग, रीडिंग, लिसनिंग में B (राइटिंग में C+) स्कोर और नर्सिंग एंड मिडवाइफरी काउंसिल (NMC) पंजीकरण के लिए योग्यता होनी चाहिए। IELTS/OET सर्टिफिकेट की वैधता 15 नवंबर 2025 तक होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें

www.norkaroots.org और www.nifl.norkaroots.org वेबसाइट पर जाकर विस्तृत सीवी और IELTS/OET स्कोर कार्ड के साथ 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। पहले नोर्का रूट्स में आवेदन करने वालों को भी इस भर्ती के लिए अलग से आवेदन करना होगा। चयनित उम्मीदवारों को मार्च 2025 के बाद नियुक्त किया जाएगा।

IELTS/OET, CBT, NMC आवेदन शुल्क, वीजा और हवाई टिकट का रिम्बर्समेंट मिलेगा। यूके में एयरपोर्ट से आवास तक का यात्रा खर्च, एक महीने का मुफ्त आवास और OSCE परीक्षा का खर्च भी मिलेगा।

NMC पंजीकरण से पहले 26,928 पाउंड और पंजीकरण के बाद बैंड 5 सैलरी स्केल (30,420 - £37,030) और 5,239 पाउंड मूल्य की 5 साल तक की स्पॉन्सरशिप भी मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए 0471-2770536, 539, 540, 577 या 24 घंटे चलने वाले नोर्का ग्लोबल कॉन्टैक्ट सेंटर के टोल फ्री नंबर 1800 425 3939 (भारत से) और +91-8802 012 345 (विदेश से, मिस्ड कॉल सर्विस) पर संपर्क करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल गांधी को मिले 2 प्यारे बच्चे, वायरल हुआ बातचीत का वीडियो । Rahul Gandhi Video
वायनाड में प्रियंका तोड़ेंगी राहुल गांधी का रिकॉर्ड? कांग्रेस के दावे ने खड़ी की बड़ी चुनौती
धनतेरस पर खरीदें ये 5 चीजें, घर में होगी धन की बरसात! #Shorts
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
दिवाली पर घर में जलाएं कौन सा दीपक? नहीं रहेगी धन की कमी । Diwali 2024