नर्सिंग जॉब में 40 लाख तक सैलरी, फ्री वीजा और टिकट-जानें कहां निकली है वैकेंसी

Published : Oct 18, 2024, 02:23 PM IST
नर्सिंग जॉब में 40 लाख तक सैलरी, फ्री वीजा और टिकट-जानें कहां निकली है वैकेंसी

सार

आकर्षक सैलरी के साथ IELTS/OET, CBT, NMC आवेदन शुल्क, वीजा और हवाई टिकट का रिम्बर्समेंट मिलेगा।

नई दिल्ली. यूनाइटेड किंगडम (यूके) के वेल्स में नर्सिंग जॉब के लिए राज्य सरकार का नोर्का रूट्स संस्थान भर्ती कर रहा है।

योग्यता

भर्ती 12 से 14 नवंबर 2024 तक एर्नाकुलम में होगी। नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा के साथ इंटरव्यू से पहले एक साल में कम से कम छह महीने का कार्य अनुभव (जनरल नर्सिंग, OT, हॉस्पिटल ऑपरेशंस, थिएटर, कैंसर केयर) होना चाहिए। साथ ही, IELTS में स्पीकिंग, रीडिंग, लिसनिंग में 7 (राइटिंग में 6.5) या OET में स्पीकिंग, रीडिंग, लिसनिंग में B (राइटिंग में C+) स्कोर और नर्सिंग एंड मिडवाइफरी काउंसिल (NMC) पंजीकरण के लिए योग्यता होनी चाहिए। IELTS/OET सर्टिफिकेट की वैधता 15 नवंबर 2025 तक होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें

www.norkaroots.org और www.nifl.norkaroots.org वेबसाइट पर जाकर विस्तृत सीवी और IELTS/OET स्कोर कार्ड के साथ 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। पहले नोर्का रूट्स में आवेदन करने वालों को भी इस भर्ती के लिए अलग से आवेदन करना होगा। चयनित उम्मीदवारों को मार्च 2025 के बाद नियुक्त किया जाएगा।

IELTS/OET, CBT, NMC आवेदन शुल्क, वीजा और हवाई टिकट का रिम्बर्समेंट मिलेगा। यूके में एयरपोर्ट से आवास तक का यात्रा खर्च, एक महीने का मुफ्त आवास और OSCE परीक्षा का खर्च भी मिलेगा।

NMC पंजीकरण से पहले 26,928 पाउंड और पंजीकरण के बाद बैंड 5 सैलरी स्केल (30,420 - £37,030) और 5,239 पाउंड मूल्य की 5 साल तक की स्पॉन्सरशिप भी मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए 0471-2770536, 539, 540, 577 या 24 घंटे चलने वाले नोर्का ग्लोबल कॉन्टैक्ट सेंटर के टोल फ्री नंबर 1800 425 3939 (भारत से) और +91-8802 012 345 (विदेश से, मिस्ड कॉल सर्विस) पर संपर्क करें।

PREV

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम