UP Home Guard Tie Breaking Rules 2025: जानिए लिखित परीक्षा में बराबर नंबर आए तो कौन होगा सेलेक्ट?

Published : Nov 22, 2025, 03:19 PM IST
UP Home Guard Tie Breaking Rules

सार

UP Home Guard Recruitment 2025: यूपी होमगार्ड भर्ती 2025 में अगर दो उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा में बराबर नंबर आते हैं तो किसे पहला मौका मिलेगा? जानें टाई-ब्रेकिंग और सेलेक्शन के नए नियम।

UP Home Guard Selection Process: यूपी होम गार्ड रिक्रूटमेंट 2025 की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इस बार यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPPRB) पूरे चयन का जिम्मा संभाल रहा है। 41,424 पदों पर होने वाली इस मेगा भर्ती में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में वैकेंसी निकली है, जिनमें से 20% पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। भर्ती जिला स्तर पर की जाएगी और चयन पूरी तरह लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर होगा। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर दो उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा में एक जैसे नंबर आ जाएं तो किसका चयन होगा? क्योंकि मेरिट वही तय करेगी कि किसे मौका मिलेगा और किसे नहीं। ऐसे में टाई-ब्रेकिंग का नियम आपके चयन को सीधा प्रभावित कर सकता है। जानिए

UP Police Recruitment 2025: सबसे पहले फिजिकल टेस्ट

  • ऑनलाइन आवेदन पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा।
  • पुरुष उम्मीदवारों को 4.8 किलोमीटर दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
  • महिला उम्मीदवारों को 2.4 किलोमीटर दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।
  • लंबाई, छाती और वजन की जांच के बाद दौड़ कराई जाएगी। पास होने पर ही अगला चरण मिलेगा।

UP Home Guard Selection Process: लिखित परीक्षा कैसी होगी?

फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी।

  • कुल 100 प्रश्न
  • कुल 100 नंबर
  • सवाल केवल जनरल नॉलेज से पूछे जाएंगे।
  • समय 2 घंटे दिया जाएगा।
  • परीक्षा हिंदी और इंग्लिश, दोनों भाषाओं में होगी।
  • पास होने के लिए कम से कम 25 नंबर जरूरी हैं।

ये भी पढ़ें- UP Home Guard सरकारी नौकरी: सिलेक्शन कैसे होगा? रेस, हाइट और एग्जाम... जान लें वरना फॉर्म भरना बेकार 

अगर बराबर नंबर आ जाएं तो कौन होगा सेलेक्ट?

UP Home Guard Recruitment 2025 में टाई होने पर चयन के लिए एक खास नियम तय किया गया है। जिसके अनुसार-

  • अगर दो उम्मीदवारों के समान नंबर आते हैं, तो बोर्ड उनके चुने हुए एग्जाम लैंग्वेज को देखेगा।
  • जिस उम्मीदवार ने पेपर इंग्लिश में दिया होगा, उसे प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इसका मतलब यह है कि अगर आपका और किसी दूसरे उम्मीदवार का स्कोर बराबर है, तो इंग्लिश में परीक्षा देने वाले उम्मीदवार को पहले सेलेक्शन मिलेगा।
  • यह नियम कई उम्मीदवारों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकारी नौकरी 2025: पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में निकली वैकेंसी, लेवल-12 सैलरी, जानिए योग्यता 

क्यों रखा गया टाई ब्रेकिंग का यह नियम?

बोर्ड के अनुसार, इंग्लिश में प्रश्नों की समीक्षा और मूल्यांकन एक समान तरीके से जल्दी और सटीक हो पाता है। इसलिए टाई ब्रेकिंग में इंग्लिश माध्यम को प्राथमिकता दी गई है। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि UP Home Guard Recruitment 2025 में सफल होना है, तो फिजिकल टेस्ट की तैयारी के साथ-साथ लिखित परीक्षा में भी बेहतर स्कोर लाना जरूरी है। और अगर आप मेरिट में थोड़ा भी आगे रहना चाहते हैं, तो इंग्लिश में परीक्षा देना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?