UP मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी, 87.66% छात्र पास, यहां है टॉपर्स की लिस्ट

Published : May 23, 2025, 06:09 PM IST
UP madrasa board results 2025 Out

सार

UP Madarsa Toppers List: यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस साल 87.66% छात्र सफल हुए। मुन्शी/मौलवी में 85.07% और आलिम में 94.62% पास प्रतिशत रहा। टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई हैद्ध जानें डिटेल

UP Madrasa Board Result 2025 Out: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट शुक्रवार को लखनऊ में घोषित कर दिया गया। इस बार UP मदरसा एजुकेशन काउंसिल द्वारा आयोजित मुन्शी/मौलवी (सेकेंडरी) और आलिम (सीनियर सेकेंडरी) परीक्षाओं का परिणाम माइनॉरिटी वेलफेयर मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने खुद जारी किया। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर देख सकते हैं।

उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षा 2025 पास प्रतिशत: कुल 87.66% छात्र सफल

इस साल कुल 88,082 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 68,423 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। कुल मिलाकर 87.66% छात्र सफल हुए, यानी 59,983 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की, जबकि 8,440 असफल रहे।

UP Madrasa Board Results 2025: किस वर्ग में कितना रिजल्ट?

मुन्शी/मौलवी (सेकेंडरी) कैटेगरी में 66,780 रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में से 49,882 परीक्षा में बैठे। इनमें से 42,439 छात्र पास हुए। इस ग्रुप का पासिंग परसेंटेज रहा 85.07%।

वहीं आलिम (सीनियर सेकेंडरी) कैटेगरी में 21,302 में से 18,541 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। इनमें 17,544 स्टूडेंट्स पास हुए और यहां का रिजल्ट रहा शानदार 94.62%।

UP Madrasa Board Results 2025: टॉपर्स की लिस्ट

मुन्शी/मौलवी सेकेंडरी टॉपर्स

  • मोहम्मद आकिब (मदरसा गाजी मसूदुल उलूम, अमेठी) – 89.83%
  • फरहान रजा (मदरसा मोहम्मदिया फैज़ुर रसूल, कुशीनगर) – 88.33%
  • शाजिया शमी (मदरसा इस्लामिया मकतब, हालतपुर, कुशीनगर) – 88.17%

आलिम सीनियर सेकेंडरी टॉपर्स

  • फुरकान अली (मदरसा इस्लामिया अरबिया तालीमुल क़ुरान, मुरादाबाद) – 95%
  • सिदरून निशा (मदरसा कनीज़ सुगर गर्ल्स हाई स्कूल, कुशीनगर) – 94.80%
  • नोमान खान (अल सागर फातिमा अरेबिक कॉलेज, झांसी) – 93.80%

UP मदरसा बोर्ड रिजल्ट पर क्या बोले मंत्री?

मदरसा बोर्ड रिजल्ट जारी करते हुए मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना "एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर" अब साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद है कि पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक और वैज्ञानिक शिक्षा को भी बढ़ावा मिले। राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी कहा कि मदरसों में लगातार शिक्षा व्यवस्था सुधर रही है और छात्र अब मुख्यधारा में आ रहे हैं। साथ ही बताया गया कि नया सिलेबस लाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेजेंटेशन दिया गया है और जल्द ही बदलाव देखने को मिलेगा।

UP मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2025: परीक्षा हुई पारदर्शी

बोर्ड के रजिस्ट्रार RP सिंह ने बताया कि UP मदरसा बोर्ड परीक्षा 71 जिलों के 439 केंद्रों पर कराई गई थी, जिनमें 150 केंद्रों की निगरानी लाइव वेबकास्टिंग के जरिए की गई। परीक्षा में पूरी पारदर्शिता बरती गई और नकलरहित माहौल सुनिश्चित किया गया।

UP मदरसा बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद अब आगे क्या?

अब UP मदरसा बोर्ड रिजल्ट जारी हो चुका है, तो छात्र अपनी सुविधा के अनुसार विश्वविद्यालयों में एडमिशन ले सकते हैं और आगे अपना करियर बना सकते हैं।

 

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए