यूपी में DSP बनना चाहते हैं तो जान लें क्या होनी चाहिए योग्यता, लड़के और लड़कियों दोनों के लिए अलग क्राइटेरिया

यूपीपीएसीसी (UPPSC) परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से अभ्यर्थी तैयारी में जुट गए हैं। यदि आप डीएसपी बनने की इच्छा रखते हैं तो हम आपको बताते हैं इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।

एजुकेशन डेस्क। यूपी पीएससी 2024 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। अभ्यर्थी तैयारी में जुट गए हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश में डीएसपी बनने की इच्छा रखने वाले हजारों अभ्यर्थियों के सपने आकार लेने लगे हैं। महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी जी जान से पढ़ाई में लग गए हैं। यूपीपीएससी परीक्षा पास करने के बाद सबसे हाई रैंक इसमें एसडीएम और डीएसपी और एक्साइज इंस्पेक्टर जैसे पदों का होता है। 

उत्तर प्रदेश में डीएसपी पद पर सिर्फ लिखित परीक्षा पास करके कभी भी पोस्टिंग नहीं मिलती है। इस पद के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पार करना पड़ता है जो कि काफी टफ होता है। आइए जानते हैं कि यूपी में डीएसपी पद के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी क्या रखी गई है। 

Latest Videos

उत्तर प्रदेश में डीएसपी पद के लिए शारीरिक योग्यता
यूपीपीएससी परीक्षा पास करने के बाद डीएसपी यानी डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस की नौकरी प्राप्त के लिए जनरल, ओबीसी और एससी कैटेगरी के पुरुष कैंडिडेट की हाइट 165 सेंटी मीटर होनी चाहिए।

इसी कड़ी में एसटी वर्ग के पुरुष कैंडिडेट की हाइट 160 सेमी होनी चाहिए। एसटी वर्ग के कैंडिडेट की छाती 31.1 इंच यानी 79 सेमी होनी चाहिए। वहीं जनरल, ओबीसी और एससी वर्ग के मेल कैंडिडेट के सीने की चौड़ाई बिना फुलाए 34 इंच यानी 84 सेमी और फुलाने के बाद 35 इंच यानी 89 सेमी रखी गई है।

महिला कैंडिडेट की योग्यता
यूपी में डीएसपी बनने की इच्छुक महिलाओं के लिए अलग क्राइटेरिया रखा गया है। डीएसपी पद के लिए जनरल, ओबीसी और एससी वर्ग की महिला युवा कैंडिडेट की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए। एसटी वर्ग की महिला युवाओं की हाइट 147 सेमी तय की गई है। वुमेन कैंडिडेट्स के वजन की बात करें तो डीएसपी पद के लिए कम से कम 40 किग्रा वजन होना चाहिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए