UPSC CSE Mains Exam 2025 Important Rules: यूपीएससी सीएससी मेन्स एग्जाम का आयोजन 22 अगस्त से होने जा रहा है। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी गाइडलाइंस और परीक्षा से पहले जानने वाले नियम यहां पढ़ें।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (CSE Mains 2025) 22 अगस्त से शुरू होने जा रही है। यह परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसमें लाखों उम्मीदवार हर साल IAS, IPS बनने के सपने के साथ हिस्सा लेते हैं। इस बार परीक्षा केंद्रों पर कड़े नियम और दिशानिर्देश लागू होंगे। ऐसे में किसी भी परेशानी से बचने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार समय रहते इन नियमों को ध्यान से पढ़ लें और परीक्षा केंद्र पर उनका पालन करें।
26
कहां होगी UPSC CSE Mains परीक्षा 2025?
UPSC CSE Mains परीक्षा 22 अगस्त 2025 से शुरू होकर सितंबर तक चलेगी। इसके सफल आयोजन के लिए देशभर के अलग-अलग शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र (Admit Card) पर दिए गए पते के अनुसार परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक चलेगी। मेन्स परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को आगे इंटरव्यू राउंड में बुलाया जाएगा।
36
UPSC CSE Mains 2025: एग्जाम सेंटर पर लेकर जाएं ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स
उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड के साथ मान्य फोटो आईडी (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि) लाना जरूरी होगा। परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे वरना गेट बंद होने के बाद किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। बता दें कि एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया गया। कैंडिडेट अपना यूपीएससी एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in, upsconline.gov.in और upsconline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
46
UPSC CSE Mains एग्जाम सेंटर पर क्या लेकर जाना है मना?
UPSC CSE Mains परीक्षा 2025 में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बैन है। मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, ईयरफोन जैसे किसी भी गैजेट को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। कैंडिडेट ध्यान रखें कि स्टेशनरी में सिर्फ ब्लैक बॉल पेन का इस्तेमाल करना होगा।
56
UPSC CSE Mains परीक्षा 2025 ड्रेस कोड
ड्रेस कोड में उम्मीदवारों को हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। किसी भी तरह का एक्सेसरी (जैसे चेन, गहने, मेटल आइटम) प्रतिबंधित रहेगा। नकल या अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने पर उम्मीदवार को तुरंत परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।
66
यूपीएससी मेन्स परीक्षा 2025 कैंडिडेट्स के लिए खास सलाह
परीक्षा से एक दिन पहले ही अपने एग्जाम सेंटर का लोकेशन चेक कर लें। समय से पहले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स और पेन तैयार कर लें। परीक्षा से पहले पर्याप्त नींद लें और मानसिक रूप से शांत रहें। परीक्षा के दिन सिर्फ और सिर्फ एग्जाम पर फोकस करें और सकारात्मक रहें।