UPSC Mains Exam 2025: यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा 22 अगस्त से, पहले दिन निबंध पेपर, यहां है एडमिट कार्ड लिंक

Published : Aug 21, 2025, 11:21 AM IST
UPSC EPFO Recruitment 2025 Direct Link

सार

UPSC Mains Exam 2025: यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेन्स परीक्षा की शुरुआत 22 अगस्त से हो रही है। आप परीक्षा में शामिल होने जा रहे और एडमिट कार्ड अबतक डाउनलोड नहीं किया तो यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से तुंरत कर लें। देखें एग्जाम शेड्यूल समेत जरूरी डिटेल्स।

UPSC CSE Mains Exam 2025: देश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक UPSC सिविल सर्विसेज मेन्स एग्जाम 22 अगस्त से शुरू है। यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स क्लियर करने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा 31 अगस्त 2025 तक चलेगी और हर दिन तय शेड्यूल के मुताबिक अलग-अलग पेपर होंगे। इस परीक्षा का पहला पेपर निबंध (Essay) होगा और आखिरी पेपर ऑप्शनल सब्जेक्ट का होगा। यूपीएससी मेन्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं। यदि आपने अबतक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से तुरंत डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल कर तैयार कर लें।

UPSC CSE Mains Exam 2025 Admit Card Download Link

UPSC CSE Mains Exam 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • UPSC मेन्स परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • UPSC CSE Mains 2025 Admit Card Link पर क्लिक करें।
  • अब मांगे गए लॉगिन डिटेल्स भर कर सबमिट करें।
  • सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब इसे डाउनलोड करें और फटाफट प्रिंट निकाल कर एग्जाम सेंटर पर ले जाने वाले इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स की फाइल तैयार कर लें।
  • सभी डॉक्यूमेंट्स पहले से तैयार कर एक जगह पर रख लें ताकि लास्ट मिनट हड़बड़ी या एग्जाम सेंटर पर कोई परेशानी न हो।

UPSC CSE Mains Exam 2025 शेड्यूल

परीक्षा दो शिफ्ट में होगी- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक। डेट और पेपर इस प्रकार होंगे-

  • 22 अगस्त (शुक्रवार): निबंध (Essay) पेपर
  • 23 अगस्त (शनिवार): जीएस पेपर-1 और जीएस पेपर-2
  • 24 अगस्त (रविवार): जीएस पेपर-3 और जीएस पेपर-4
  • 30 अगस्त (शनिवार): इंडियन लैंग्वेज पेपर और इंग्लिश पेपर
  • 31 अगस्त (रविवार): ऑप्शनल सब्जेक्ट पेपर-1 और पेपर-2

ये भी पढ़ें- UPSC CSE Mains Exam 2025: 22 अगस्त से परीक्षा, उम्मीदवारों को जानना जरूरी है ये नियम

कौन दे सकता है UPSC CSE Mains Exam 2025?

सिर्फ वही उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में बैठ सकते हैं जिन्होंने मई 2025 में हुई प्रीलिम्स परीक्षा को पास किया है। इसका रिजल्ट UPSC ने जून में घोषित किया था। परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना जरूरी है। इसके अलावा जिन डॉक्यूमेंट्स का जिक्र एडमिट कार्ड में किया गया है, उन्हें भी साथ ले जाना होगा। परीक्षा से जुड़ी सभी गाइडलाइन एडमिट कार्ड पर लिखी होती हैं, इसलिए उन्हें ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें।

ये भी पढ़ें- UPSC Success Story: मजदूर मां की बेटी, 21 साल की उम्र में यूपीएससी क्रैक कर IPS, फिर IAS बनी दिव्या तंवर

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए