
UPSC CSE Mains Exam 2025: देश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक UPSC सिविल सर्विसेज मेन्स एग्जाम 22 अगस्त से शुरू है। यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स क्लियर करने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा 31 अगस्त 2025 तक चलेगी और हर दिन तय शेड्यूल के मुताबिक अलग-अलग पेपर होंगे। इस परीक्षा का पहला पेपर निबंध (Essay) होगा और आखिरी पेपर ऑप्शनल सब्जेक्ट का होगा। यूपीएससी मेन्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं। यदि आपने अबतक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से तुरंत डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल कर तैयार कर लें।
UPSC CSE Mains Exam 2025 Admit Card Download Link
परीक्षा दो शिफ्ट में होगी- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक। डेट और पेपर इस प्रकार होंगे-
ये भी पढ़ें- UPSC CSE Mains Exam 2025: 22 अगस्त से परीक्षा, उम्मीदवारों को जानना जरूरी है ये नियम
सिर्फ वही उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में बैठ सकते हैं जिन्होंने मई 2025 में हुई प्रीलिम्स परीक्षा को पास किया है। इसका रिजल्ट UPSC ने जून में घोषित किया था। परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना जरूरी है। इसके अलावा जिन डॉक्यूमेंट्स का जिक्र एडमिट कार्ड में किया गया है, उन्हें भी साथ ले जाना होगा। परीक्षा से जुड़ी सभी गाइडलाइन एडमिट कार्ड पर लिखी होती हैं, इसलिए उन्हें ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें।
ये भी पढ़ें- UPSC Success Story: मजदूर मां की बेटी, 21 साल की उम्र में यूपीएससी क्रैक कर IPS, फिर IAS बनी दिव्या तंवर