UPSC की सबसे बड़ी फैक्ट्री कौन? जानिए किन कॉलेजों से निकलते हैं सबसे ज्यादा IAS-IPS

Published : Mar 07, 2025, 02:51 PM ISTUpdated : Mar 07, 2025, 02:55 PM IST
Which College Produces Most IAS IPS

सार

Which College Produces Most IAS IPS: आपको जान कर हैरानी होगी कि भारत के कुछ कॉलेज और संस्थान को यूपीएससी की फैक्ट्री के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि यहां से सबसे ज्यादा छात्र UPSC परीक्षा पास करते हैं। जानिए ये कॉलेज कौन से हैं।

UPSC Factory in India: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हर साल लाखों छात्र आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारी बनने का सपना लेकर इस परीक्षा में बैठते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का कौन सा कॉलेज या संस्थान सबसे ज्यादा सिविल सर्वेंट्स तैयार करता है? जानिए किन कॉलेजों और विश्वविद्यालयों ने सबसे अधिक यूपीएससी टॉपर्स दिए हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी: सबसे ज्यादा IAS-IPS देने वाला संस्थान

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) यूपीएससी के टॉपर्स तैयार करने में सबसे आगे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1975 से 2014 तक करीब 4,000 DU के छात्र UPSC CSE में सफल हुए हैं। DU के टॉप कॉलेजों कि बात करें तो मिरांडा हाउस, सेंट स्टीफेंस कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, हिंदू कॉलेज हैं।

जेएनयू: UPSC टॉपर्स का गढ़

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) भी सिविल सर्विस के लिए एक बड़ा नाम है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक 1,375 से ज्यादा छात्र जेएनयू से UPSC CSE पास कर चुके हैं। यहां का बेहतरीन एकेडमिक माहौल और मजबूत बौद्धिक परंपरा छात्रों को प्रेरित करता है।

IIT कानपुर: ‘UPSC फैक्ट्री’ के नाम से है मशहूर

आईआईटी कानपुर को भी ‘UPSC फैक्ट्री’ कहा जाता है, क्योंकि यहां से भी बड़ी संख्या में छात्र सिविल सर्विसेज में सफल होते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 600 से ज्यादा छात्र आईआईटी कानपुर से यूपीएससी पास कर चुके हैं। यहां के छात्र खास कर टेक्नोलॉजी और एडमिनिस्ट्रेशन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन लेकर आगे बढ़ते हैं।

इनके अलावा कई और बड़े संस्थान भी यूपीएससी के लिए टॉपर्स तैयार करने में आगे रहे हैं, जिसमें आईआईटी दिल्ली, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), इलाहाबाद विश्वविद्यालय हैं। अब सवाल यह है कि आखिर इन कॉलेजों के ऐसा क्या है कि यहां के छात्र सबसे ज्यादा UPSC क्रैक करते हैं, तो बता दें कि छात्रों को यहां बेहतरीन पढ़ाई का माहौल मिलता है। अनुभवी प्रोफेसर्स के गाइडेंस में छात्र प्रतियोगी माहौल के लिए प्रेरित होते हैं। साथ ही उन्हें इन कॉलेजों में पढ़ने से एक मजबूत एलुमनाई नेटवर्क मिलता है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे
Viral Video: भारतीय युवक का दावा- भारत में लीव के लिए भीख मांगनी पड़ती है, सिंगापुर में बस ईमेल