
UPSC Journey: UPSC जैसी सबसे मुश्किल परीक्षा की तैयारी करना हर साल लाखों युवाओं का सपना होता है। हाल ही में एक लड़की ने सोशल मीडिया पर अपनी UPSC जर्नी से जुड़ी एक खास याद शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। गुरुग्राम में एक IT कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रहीं आदिति जायसवाल ने X (पहले Twitter) पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वो 2 साल की तैयारी में इस्तेमाल किए गए 100 से ज्यादा पेन दिखा रही हैं। उन्होंने लिखा- Just used pens for over 2 years of upsc preparation. सिर्फ पेन हैं जो आदिति जायसवाल की UPSC की 2 साल की मेहनत के गवाह हैं।
आदिति जायसवाल का यह पोस्ट वायरल हो गया और देखते ही देखते 1.4 मिलियन व्यूज और 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए। इस पोस्ट ने बाकी यूजर्स को भी अपनी मेहनत और तैयारी के दिनों की याद दिला दी। सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन आए। जिसमें एक यूजर ने लिखा– "मेरे पास भी ऐसे ही पेन हैं, 3 साल तैयारी की, SSC, RRB, NTPC जैसी कई परीक्षाएं पास कीं, लेकिन फिर रिजाइन करके स्टेट PSC में रेवेन्यू इंस्पेक्टर बन गया।"
एक अन्य यूजर ने कहा- "ये पेन गवाह हैं उस मेहनत के जो किताबों से ज्यादा कुछ कहते हैं।"
एक कमेंट में चिंता जताई गई- "हमारे देश के युवा अपनी जवानी की सबसे एनर्जेटिक उम्र सिर्फ एक एग्जाम की तैयारी में गंवा रहे हैं।"
एक अन्य ने लिखा – "लोग सक्सेस स्टोरी सुनना चाहते हैं, फेलियर की बातें कोई नहीं करता, लेकिन जब तक कोशिश बंद नहीं होती, कहानी खत्म नहीं होती।"
इस पर आदिति ने जवाब दिया- "मैं खुश हूं कि मैंने सही समय पर तैयारी छोड़ दी..." आदिति की ये स्टोरी भले ही UPSC के रिजल्ट तक न पहुंची हो, लेकिन उनकी मेहनत और हिम्मत हर उस स्टूडेंट के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों के लिए दिन-रात एक कर रहा है।