UPSC की तैयारी में 100 से ज्यादा पेन इस्तेमाल! लड़की ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, वायरल हुई मेहनत की कहानी

Published : Apr 16, 2025, 01:18 PM ISTUpdated : Apr 16, 2025, 01:22 PM IST
aditi jaiswal upsc story viral used pens photo

सार

UPSC Preparation Viral Story: एक लड़की ने UPSC की तैयारी में इस्तेमाल किए 100 से ज्यादा पेन की तस्वीर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस पोस्ट ने कई लोगों को अपनी तैयारी के दिनों की याद दिला दी और सफलता-असफलता पर चर्चा छेड़ दी।

UPSC Journey: UPSC जैसी सबसे मुश्किल परीक्षा की तैयारी करना हर साल लाखों युवाओं का सपना होता है। हाल ही में एक लड़की ने सोशल मीडिया पर अपनी UPSC जर्नी से जुड़ी एक खास याद शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। गुरुग्राम में एक IT कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रहीं आदिति जायसवाल ने X (पहले Twitter) पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वो 2 साल की तैयारी में इस्तेमाल किए गए 100 से ज्यादा पेन दिखा रही हैं। उन्होंने लिखा- Just used pens for over 2 years of upsc preparation. सिर्फ पेन हैं जो आदिति जायसवाल की UPSC की 2 साल की मेहनत के गवाह हैं।

 

 

आदिति जायसवाल की UPSC Preparation Story सोशल मीडिया पर हुई Viral

आदिति जायसवाल का यह पोस्ट वायरल हो गया और देखते ही देखते 1.4 मिलियन व्यूज और 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए। इस पोस्ट ने बाकी यूजर्स को भी अपनी मेहनत और तैयारी के दिनों की याद दिला दी। सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन आए। जिसमें एक यूजर ने लिखा– "मेरे पास भी ऐसे ही पेन हैं, 3 साल तैयारी की, SSC, RRB, NTPC जैसी कई परीक्षाएं पास कीं, लेकिन फिर रिजाइन करके स्टेट PSC में रेवेन्यू इंस्पेक्टर बन गया।"

एक अन्य यूजर ने कहा- "ये पेन गवाह हैं उस मेहनत के जो किताबों से ज्यादा कुछ कहते हैं।"

एक कमेंट में चिंता जताई गई- "हमारे देश के युवा अपनी जवानी की सबसे एनर्जेटिक उम्र सिर्फ एक एग्जाम की तैयारी में गंवा रहे हैं।"

एक अन्य ने लिखा – "लोग सक्सेस स्टोरी सुनना चाहते हैं, फेलियर की बातें कोई नहीं करता, लेकिन जब तक कोशिश बंद नहीं होती, कहानी खत्म नहीं होती।"

इस पर आदिति ने जवाब दिया- "मैं खुश हूं कि मैंने सही समय पर तैयारी छोड़ दी..." आदिति की ये स्टोरी भले ही UPSC के रिजल्ट तक न पहुंची हो, लेकिन उनकी मेहनत और हिम्मत हर उस स्टूडेंट के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों के लिए दिन-रात एक कर रहा है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?