UPSC Interview Tips On Language: क्या गांव की बोली UPSC इंटरव्यू में बाधा बनेगी? विकास दिव्यकीर्ति सर ने दिया सटीक जवाब! जानिए, कैसे अपनी स्वाभाविक भाषा में आत्मविश्वास बनाए रखें। देखिए वीडियो
UPSC Interview Speaking Style Tips: यदि आप एक छोटे से गांव से हैं और आपकी बोली में ग्रामीण भाषा की झलक आती है, तो क्या आप IAS इंटरव्यू में रिजक्ट कर दिए जाएंगे या आपको उसकी वजह से कम नंबर मिलेंगे। यदि आपके मन में भी ऐसे सवाल हैं, तो जानिए कि दृष्टि IAS कोचिंग के UPSC गुरु विकास दिव्यकीर्ति ने UPSC IAS इंटरव्यू में कैंडिडेटस से क्या कहा।
दृष्टि IAS कोचिंग के UPSC गुरु विकास दिव्यकीर्ति देश के जाने माने और फेमस मोटिवेशनल और करियर गाइड हैं। अक्सर वे UPSC कैंडिडेट के IAS इंटरव्यू मॉक टेस्ट शेयर करते रहते हैं, जिससे UPSC की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को उनकी तैयारी के लिए जरूरी टिप्स मिलते रहते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में उन्होंने IAS इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट कैंडिडेट के मन में उठ रहे एक सवाल का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कैंडिडेट विकास दिव्यकीर्ति से पूछता है कि उसकी बोली- भाषा में ग्रामीण परिवेश की झलक है, ऐसे में उसे क्या करना चाहिए। उसके इस प्रश्न पर विकास दिव्यकीर्ति का जो जवाब है वह सुनकर आप कॉन्फिडेंट से भर उठेंगे। यहां देखिए वीडियो...
कैंडिडेट के ग्रामीण परवरिश की वजह से उसके मन में अपनी भाषा को लेकर जो झिझक है, उसपर विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि आप नैचुरली जैसे बोल रहे हैं, वैसा ही बोलिए उसे ठीक करने की कोशिश मत कीजिए, यदि नकली भाषा बोलेंगे तो फंस जाएंगे। इंटरव्यू मेंबर को लगना चाहिए कि बच्चा गांव से आया है। उनके ऐसे जवाब से कैंडिडेट संतुष्ट नजर आता है और निश्चित रूप से उसका कॉन्फिडेंस अब किसी भी शहर या इंग्लिश मीडियम में पढ़े कैंडिडेट से कम नहीं। यदि आपके भी मन में ऐसा कोई प्रश्न है, तो यह वीडियो आपके मोटिवेशन के लिए बेस्ट है।