
NDA SSB Interview Process 2025: UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और भारतीय नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा 2025 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर घोषित कर दिया है। NDA 2 2025 के रिजल्ट में सफल हुए उम्मीदवार अब SSB (Services Selection Board) इंटरव्यू के लिए बुलाए जाएंगे। यह इंटरव्यू 2 जुलाई 2026 से शुरू होने वाले 156वें NDA कोर्स और 118वें इंडियन नेवल अकादमी कोर्स (INAC) में एडमिशन के लिए होगा। SSB इंटरव्यू सिर्फ एक साधारण टेस्ट नहीं है। यह प्रक्रिया उम्मीदवार की फिजिकल फिटनेस, मानसिक क्षमता और सामाजिक कौशल का गहन मूल्यांकन करती है। पांच दिनों में होने वाले इस इंटरव्यू में उम्मीदवार की लीडरशिप, निर्णय लेने की क्षमता, सोचने की शैली और व्यक्तित्व को परखा जाता है। जानिए SSB इंटरव्यू का पूरा प्रोसेस और जरूरी बातें।
SSB इंटरव्यू का पहला दिन- ओरिएंटेशन और गेट-टुगेदर
इंटरव्यू का पहला दिन पूरी तरह से उम्मीदवारों को तैयार करने और उन्हें प्रोसेस समझाने के लिए होता है। इस दिन कोई टेस्ट नहीं होता। उम्मीदवारों को बताया जाता है कि अगले दिनों में कौन-कौन से टेस्ट होंगे और फिजिकल टेस्ट की तैयारी के बारे में भी गाइड किया जाता है।
इस दिन उम्मीदवार की मानसिक और बौद्धिक क्षमता को परखा जाता है। इसमें चार मुख्य टेस्ट होते हैं-
इस दिन उम्मीदवारों के टीमवर्क और सोशल स्किल को परखा जाता है। ग्रुप डिस्कशन और ग्रुप टास्क में उम्मीदवारों को मिलकर समस्या सुलझाने, नेतृत्व दिखाने और टीम के साथ तालमेल बनाने का मौका मिलता है। यह टेस्ट यह तय करता है कि उम्मीदवार दबाव में कैसे काम करता है और ग्रुप में कैसे सहयोग करता है।
यह दिन पूरी तरह शारीरिक फिटनेस और सहनशक्ति के लिए होता है। उम्मीदवारों को दौड़, पुश-अप्स, चिन-अप्स और अन्य फिजिकल एक्टिविटीज के माध्यम से उनकी ताकत और फिटनेस परखा जाता है।
अंतिम दिन उम्मीदवार का व्यक्तिगत इंटरव्यू होता है। इस इंटरव्यू में बोर्ड के अधिकारी उम्मीदवार से उनके एजुकेशनल, पर्सनल और जीवन लक्ष्य से जुड़े सवाल पूछते हैं। यह इंटरव्यू उम्मीदवार की बौद्धिक क्षमता, आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता को समझने के लिए होता है।
ये भी पढ़ें- NDA की तैयारी कौन-सी क्लास से शुरू करना है बेस्ट? पढ़िए एक्सपर्ट के बताए 6 टिप्स
SSB इंटरव्यू NDA उम्मीदवारों के मेंटल, फिजिकल और सोशल स्किल्स का पूरी तरह से टेस्ट करता है। यह चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया है, लेकिन सही तैयारी और आत्मविश्वास के साथ इसे पार करना निश्चित रूप से संभव है। NDA 2 2025 रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उनके भविष्य की सेना या नौसेना में करियर की दिशा तय करेगा।
ये भी पढ़ें- UPSC NDA NA 2 Result 2025 घोषित, जानें अगला कदम और SSB इंटरव्यू प्रोसेस