
UPSC NDA and NA Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (1) 2025 के मार्क्स जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने लिखित परीक्षा, SSB इंटरव्यू और फाइनल मार्क्स की डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
इस साल एनडीए और एनए परीक्षा (1) 2025 का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को हुआ था। जबकि इसका फाइनल रिजल्ट 10 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया था। अब UPSC ने सभी पास उम्मीदवारों के मार्क्स भी सार्वजनिक कर दिए हैं।
UPSC NDA and NA 1 Result 2025 Marks Direct link to Check
UPSC ने साफ किया है कि सभी चयनित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी फिलहाल अस्थायी (provisional) है। उन्हें अपने जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता और अन्य जरूरी प्रमाणपत्रों की हार्ड कॉपी सीधे भेजनी होगी। एड्रेस है-
Additional Directorate General of Recruiting, Adjutant General’s Branch, Integrated Headquarters, Ministry of Defence (Army), West Block No. III, Wing–I, R.K Puram, New Delhi -110066
ध्यान रहे, ये डॉक्यूमेंट UPSC को नहीं, बल्कि ऊपर दिए पते पर भेजने हैं।
ये भी पढ़ें- NDA की तैयारी कौन-सी क्लास से शुरू करना है बेस्ट? पढ़िए एक्सपर्ट के बताए 6 टिप्स
यूपीएससी एनडीए और एनए भर्ती परीक्षा 2025 के माध्यम से कुल 406 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जिसमें-
उम्मीदवार UPSC की वेबसाइट पर जाकर फाइनल मार्क्स से जुड़ी सभी डिटेल्स, नोटिस और जरूरी अपडेट्स देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- AISSEE 2026: सैनिक स्कूलों में क्लास 6 और 9 में एडमिशन का मौका, ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर तक