
UPSSSC PET Admit Card 2025 Date: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन बहुत जल्द यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2025 जारी करने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने यूपीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UPSSSC Preliminary Eligibility Test) के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। फिलहाल कमीशन ने एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है। हालांकि सिंतबर के पहले हफ्ते में ही आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अब कभी भी जारी किया जा सकता है। वहीं उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।
एडमिट कार्ड कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी होगा। इसके अलावा उम्मीदवार Google Play Store से कमीशन का ऑफिशियल ऐप डाउनलोड करके भी एडमिट कार्ड और परीक्षा शहर की जानकारी देख पाएंगे। कमीशन ने पहले ही उम्मीदवारों के लिए एग्जाम डिस्ट्रिक्ट स्लिप जारी कर दी है। यह स्लिप एडवांस जानकारी के तौर पर है जिससे उम्मीदवार यह देख सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस जिले में होगी। इसे देखने के लिए वेबसाइट की होमपेज पर एग्जामिनेशन सेग्मेंट में जाएं। वहहां दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरें। इसके बाद सिटी स्लिप डाउनलोड कर लें
जारी होने के बाद UPSSSC PET 2025 परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
ये भी पढ़ें- UPSSSC ने लॉन्च किया मोबाइल एप, अब PET-2025 की हर जानकारी जेब में!
UPSSSC PET स्कोर की वैधता रिजल्ट जारी होने की तारीख से 3 साल तक रहती है। यानी इस स्कोर का इस्तेमाल उम्मीदवार अगले तीन सालों तक आगे होने वाली ग्रुप-सी भर्ती परीक्षाओं में कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- UPSSSC PET 2025 एग्जाम सिटी स्लिप जारी, जानें कब आयेगा एडमिट कार्ड?