US का नया नियम: तीसरे देश में वीजा इंटरव्यू खत्म, भारतीय छात्रों के लिए भारत से अप्लाई करना जरूरी

Published : Sep 08, 2025, 02:36 PM IST
us visa rules india 2025

सार

US Visa Interview Rules 2025: अब भारतीय छात्रों और वर्क वीजा आवेदकों को सिर्फ अपने देश से ही US वीजा के लिए अप्लाई करना होगा। तीसरे देश में इंटरव्यू की सुविधा खत्म कर दी गई है। जानिए नये नियम की जरूरी बातें।

US Student Visa Rules 2025: अमेरिका जाने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट्स छात्रों के लिए बड़ी खबर है। अमेरिकी विदेश विभाग ने हाल ही में वीजा नियमों में बदलाव किया है। अब से विदेशी छात्र या कोई भी गैर-इमिग्रेशन वीजा आवेदनकर्ता तीसरे देशों में तेज इंटरव्यू मिलने का फायदा नहीं उठा पाएंगे। इसका मतलब है कि भारतीय छात्रों को अब अमेरिका का स्टूडेंट वीजा केवल भारत में ही अप्लाई करना होगा। अमेरिकी विदेश विभाग की आधिकारिक सूचना में कहा गया है, गैर-इमिग्रेशन वीजा (Non-Immigrant Visa) के लिए आवेदन करने वाले अब अपने देश की अमेरिकी दूतावास या कांसुलेट में ही इंटरव्यू शेड्यूल करेंगे। यदि कोई आवेदक अपने निवास देश में आवेदन करने की योग्यता साबित नहीं कर सकता, तो उसे वीजा नहीं मिलेगा।

अब तीसरे देश में वीजा के लिए अप्लाई करना मुश्किल

पहले महामारी के समय यह प्रैक्टिस थी कि भारतीय छात्र सिंगापुर, थाईलैंड, जर्मनी या ब्राजील जैसे तीसरे देशों में वीजा इंटरव्यू करवा सकते थे। इसका फायदा यह था कि अपने देश में लंबी अपॉइंटमेंट की लाइन से बचा जा सके। लेकिन अब यह सुविधा पूरी तरह खत्म हो गई है। अमेरिकी प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई छात्र अपने निवास देश के बाहर वीजा इंटरव्यू कराने का प्रयास करता है, तो वीजा पाना मुश्किल होगा। जमा किया गया फीस वापस नहीं मिलेगा और ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा अपॉइंटमेंट मिलने में बहुत लंबा समय लग सकता है

कौन-कौन से वीजा इस नियम में शामिल हैं?

यह नया नियम सभी स्टूडेंट वीज़ा (F-1), विजिटर वीजा (B1 और B2) और वर्क वीजा (H-1B, O-1) पर लागू होगा। लेकिन कुछ वीजा कैटेगरी के लिए यह नियम लागू नहीं है, जिसमें-

  • A, G, C-2, C-3, NATO वीजा
  • डिप्लोमैटिक या सरकारी वीजा
  • संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के तहत यात्रा के लिए वीजा
  • कुछ दुर्लभ मामलों में मानवता या मेडिकल इमरजेंसी या विदेश नीति कारणों से अपवाद भी हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Russia Visa Boom: मास्को बन रहा भारतीयों का नया करियर हब, पीछे छूटे लंदन-न्यूयॉर्क, जानिए क्यों

भारत में वीजा अपॉइंटमेंट की वर्तमान स्थिति क्या है?

नए नियम के बाद, भारतीय छात्र अब सिर्फ भारत में ही आवेदन कर पाएंगे, जहां अपॉइंटमेंट वेटिंग पहले से ही लंबी है-

  • मुंबई और हैदराबाद: लगभग 3 महीने
  • चेन्नई: 9 महीने तक
  • इसका मतलब यह हुआ कि अब छात्र-भाईयों को अमेरिका जाने के लिए अधिक समय पहले से तैयारी करनी होगी और धैर्य रखना होगा।

जल्दी वीजा के लिए छात्रों को क्या करना चाहिए?

विद्यार्थियों को सलाह दी जा रही है कि वे, जल्दी से जल्दी अपने डॉक्यूमेंट तैयार करें। अपने क्षेत्र के अमेरिकी दूतावास या कांसुलेट की वेबसाइट पर अपॉइंटमेंट चेक करते रहें। वीजा फीस और इंटरव्यू प्रक्रिया को समय पर पूरा करें। इस बदलाव का सीधा असर उन छात्रों पर होगा, जो विदेश में पढ़ाई या वर्क करने के लिए अमेरिका जा रहे हैं। तैयारी में देरी न करें, ताकि लंबी वेटिंग और कठिनाइयों से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें- Job Tips 2025: कॉलेज के बाद पहली नौकरी कैसे पाएं? फ्रेशर्स के लिए 7 काम के टिप्स

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए