UttaraKhand Board 10th Toppers list 2023: हाईस्कूल में सुशांत चंद्रवंशी ने किया टॉप, टॉपर्स लिस्ट जारी

UttaraKhand Board 10th Toppers list 2023: उत्तराखंड दसवीं बोर्ड में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट अधिकारिक बेवसाइट पर अपलोड कर दी है।

एजुकेशन डेस्क।  उत्तराखंड बोर्ड की ओर से दसवीं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही बोर्ड की ओर से टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है। हाईस्कूल में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने टॉप किया है। सुशांत ने 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वर्ष 2022 में गढ़वाल के टिहरी निवासी गौरव सखलानी ने कक्षा 10वीं में 98.20 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. उन्हें 500 में से 491 अंक मिले थे. इसके साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।

ubse 10th board toppers direct link: उत्तराखंड 10वीं के टॉपर्स

Latest Videos

नामस्थानपरसेंटेज
सुशांत चंद्रवंशीटिहरी, गढ़वाल99%
आयुष सिंह रावतऋषिकेश, देहरादून98.80%
रोहित पांडेययूएसनगर98.80%
शिल्पीटिहरी, गढ़वाल98.60%
शौर्ययूएस नगर98.60%

Uttarakhand 10th class toppers: 14 लाख 22 हजार कॉपियों जांची गईं
इस बार 10वीं औ 12वीं बोर्ड का परिणाम एक साथ जारी कर दिया गया है. 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 14.22 लाख कॉपियां जांची गईं। इसके लिए प्रदेश में 29 एसेसमेंट सेंटर बनाए गए थे.  4500 टीचर्स को कॉपियां चेक करने में लगाया गया था।  

download ubse 10th toppers list 2023: कंपार्टमेंट भी दे सकेंगे
यूबीएसई दसवीं बोर्ड में जो स्टूडेंट पास नहीं हुए हैं वह कंपर्टमेंट परीक्षा दे सकेंगे। जिन स्टूडेंट्स की एक या दो सब्जेक्ट में पासिंग मार्क्स नहीं मिले हैं वे इस कंपार्टमेंट दे सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन किया जाना होगा। स्टूडेंट्स को प्रत्येक सब्जेक्ट के लिए अलग शुल्क देना होगा।  

10th toppers list 2023 on ubse.uk.gov.in मिनिमम 33 फीसदी अंक जरूरी
यूबीएसई बोर्ड में स्टूडेंट्स को पास होने के लिए सभी सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। इसके साथ ही स्टूडेंट को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों ही सेगमेंट में पास होना भी जरूरी है. थ्योरी या प्रैक्टिकल में से एक में भी अंक कम होने पर स्टूडेंट पास नहीं होगा। 

UttaraKhand 10th board result 2023: रीवैल्यूएशन के लिए कर सकते हैं अप्लाई
uttarakhand toppers list 2023 updates: 10वीं  क्लास के वह स्टूडेंट्स जो अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं वह रिवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को हर विषय के लिए अलग से फीस देनी होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड