कौन हैं प्रवीण सूद, IIT-IIM से पढ़े, IPS के बाद बने देश के सबसे बड़ी जांच एजेंसी CBI के मुखिया

Published : May 07, 2025, 05:38 PM IST
Who is praveen sood cbi director

सार

Praveen Sood CBI Director: प्रवीण सूद को एक साल का सीबीआई डायरेक्टर पद का एक्सटेंशन मिला है। जानिए कौन हैं प्रवीण सूद जिनके पास IIT और IIM की डिग्री भी है और जिन्होंने कई हाई-प्रोफाइल केस सुलझाए हैं।

Who is Praveen Sood: देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी CBI के डायरेक्टर प्रवीण सूद को एक साल का एक्सटेंशन मिल गया है। बुधवार को केंद्र सरकार ने उनके कार्यकाल को 24 मई के बाद एक साल के लिए बढ़ा दिया। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की सिफारिश पर लिया गया, जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे। इस समिति की सिफारिशों को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने मंजूरी दी। प्रवीण सूद ने 25 मई 2023 को CBI डायरेक्टर का पद संभाला था और उन्हें दो साल का कार्यकाल दिया गया था। लेकिन अब उन्हें एक अतिरिक्त साल की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन सवाल ये है कि आखिर कौन हैं प्रवीण सूद, जिन पर देश की सबसे अहम जांच एजेंसी की कमान एक बार फिर सौंपी गई है?

प्रवीण सूद कौन हैं? IPS ऑफिसर से CBI डायरेक्टर तक

प्रवीण सूद का जन्म 1964 में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में हुआ था। सिर्फ 22 साल की उम्र में उन्होंने UPSC पास कर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) जॉइन कर ली थी। वो 1986 बैच के IPS अधिकारी हैं और कर्नाटक कैडर से ताल्लुक रखते हैं। CBI डायरेक्टर बनने से पहले वो कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) थे।

Praveen Sood Education Qualification: IIT से इंजीनियरिंग, IIM से पोस्ट ग्रेजुएशन

प्रवीण सूद की सबसे खास बात यह है कि वो सिर्फ अफसर नहीं, एक टेक्नोक्रैट भी हैं। उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित IIT से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने IIM बेंगलुरु से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली और फिर अमेरिका के सिरैक्यूज यूनिवर्सिटी की मैक्सवेल स्कूल ऑफ गवर्नेंस से भी पढ़ाई की।

प्रवीण सूद की उपलब्धियां (Praveen Sood Career Achievements)

प्रवीण सूद हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच में अपनी सटीक और निष्पक्ष जांच के लिए जाने जाते हैं। कई ऐसे केस जिनमें बड़े बिजनेसमैन या अंतरराष्ट्रीय स्तर के कनेक्शन थे, उनमें सूद ने अहम भूमिका निभाई। CBI डायरेक्टर बनने से पहले कर्नाटक में उन्होंने CCTNS (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) और ICJS (इंटरऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम) को मजबूत करने में बड़ा योगदान दिया, जिसे तकनीक और न्याय व्यवस्था के बीच की कड़ी माना जाता है।

बेहद प्रोफेशनल तेज दिमाग वाले ऑफिसर हैं प्रवीण सूद

प्रवीण सूद को एक बेहद प्रोफेशनल, तकनीकी रूप से मजबूत और तेज दिमाग वाला अधिकारी माना जाता है, जिन्होंने अपने काम से खुद को हर बार साबित किया है। यही वजह है कि उन्हें देश की सबसे अहम जांच एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए एक और साल का वक्त दिया गया है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए