कौन थी नेपाली छात्रा प्रिसा साह? सवालों के घेरे में KIIT यूनिवर्सिटी BTech स्टूडेंट की मौत

Published : May 03, 2025, 08:38 AM ISTUpdated : May 03, 2025, 08:39 AM IST
KIIT University (Photo/ANI)

सार

Who Was Prisa Sah: KIIT भुवनेश्वर में नेपाली छात्रा प्रिसा साह का शव हॉस्टल में फंदे से लटका मिला। पुलिस जांच कर रही है, आत्महत्या का संदेह है। बता दें कि KIIT कैंपस में एक साल के अंदर आत्महत्या का यह दूसरा मामला है।

Who Was Prisa Sah KIIT: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। 1 मई (गुरुवार) की शाम एक छात्रा का शव उसकी हॉस्टल रूम में फंदे से लटका मिला। मृतक छात्रा की पहचान प्रिसा साह के रूप में हुई है, जो नेपाल की रहने वाली थीं और KIIT में बीटेक फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थीं। यह KIIT कैंपस में एक साल के अंदर आत्महत्या का दूसरा मामला बताया जा रहा है। घटना से कैंपस का माहौल गमगीन हो गया है और छात्र-समुदाय में गहरी चिंता देखी जा रही है।

कौन थीं प्रिसा साह?

प्रिसा साह एक इंजीनियर स्टूडेंट थी, जो नेपाल से भारत आकर KIIT यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थीं। वह पहले साल की बीटेक छात्रा थीं और हॉस्टल में रहती थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका शव हॉस्टल रूम में फंदे से लटका मिला, जिससे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

प्रिसा साह की मौत आत्महत्या या कुछ और?

पुलिस फिलहाल जांच में जुटी हुई है और यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि मौत का कारण क्या था। IANS की रिपोर्ट में कमिश्नरेट पुलिस के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि प्रिसा अपने बॉयफ्रेंड के साथ संबंधों में तनाव के कारण मानसिक रूप से बहुत परेशान थीं। बताया जा रहा है कि उनका बॉयफ्रेंड देहरादून में रहता है, लेकिन रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं है कि उनके बीच क्या विवाद था।

KIIT यूनिवर्सिटी का ऑफिशियल बयान

KIIT ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर दुख प्रकट करते हुए लिखा- "हमारी प्रिय छात्रा प्रिसा साह के असामयिक निधन से हम बेहद दुखी हैं। KIIT के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मिलकर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार, दोस्तों और छात्र समुदाय के साथ एकजुटता प्रकट की। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।"

 

 

प्रिसा साह की मौत पर नेपाली संगठन की नाराजगी

अखिल भारत नेपाली एकता समाज ने इस मामले की गहन जांच की मांग की है। समाज के सदस्य समर बहादुर ने कहा, "हम चाहते हैं कि इस घटना की सच्चाई जल्द सामने आए। हम भी अपनी तरफ से जांच करेंगे कि आखिर क्या हुआ और प्रिसा की मौत क्यों हुई। अगर कोई दोषी है तो उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए।"

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने की अफवाहों से बचने की अपील

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर भरोसा न करें और केवल आधिकारिक सूचना पर विश्वास रखें। KIIT ने कहा, "यह एक संवेदनशील मामला है, जिसमें गलत जानकारी से और ज्यादा दुख और भ्रम फैल सकता है। पुलिस जांच कर रही है और हम पूरा सहयोग दे रहे हैं।"

मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे लोगों की लिए मदद हेल्पलाइन नंबर

अगर आप या आपके किसी जानने वाले को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो चुप न रहें, मदद के लिए बात करें। देशभर में कई हेल्पलाइन उपलब्ध हैं, जिसमें-

  • Aasra (मुंबई): 022-27546669, 98204 66726
  • Sneha (चेन्नई): 044-24640050
  • Sumaitri (दिल्ली): 011-23389090
  • Cooj (गोवा): 0832-2252525
  • Jeevan (जमशेदपुर): 065-76453841
  • Pratheeksha / Maithri (कोच्चि): 0484-2448830, 0484-2540530
  • Roshni (हैदराबाद): 040-66202000
  • Lifeline (कोलकाता): 033-64643267
  • Parivarthan (बेंगलुरु): +91 76766 02602

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?