
Viral News: 28 साल की कैसिडी ओ'हागन एक ऐसी ज़िंदगी जी रही हैं, जिसकी कल्पना बहुत कम लोग ही कर सकते हैं। उनकी कमाई और ज़िंदगी के बारे में सुनकर कई लोग वैसी ही ज़िंदगी जीने की ख्वाहिश करने लगते हैं। प्राइवेट जेट में प्यूर्टो रिको, भारत, मालदीव, दुबई जैसी विदेशी जगहों की यात्रा करना। सर्दियाँ एस्पेन में और गर्मियाँ हैम्पटन में बिताना, कैसिडी की ज़िंदगी ऐसी है जिससे किसी को भी जलन हो सकती है। यह सब उनके काम का हिस्सा है।
कोलोराडो की रहने वाली कैसिडी एक अरबपति परिवार में बच्चों की देखभाल करने वाली नैनी के तौर पर काम करती हैं। इन यात्राओं और सैलरी के अलावा, उन्हें कई और फायदे भी मिलते हैं। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें 401K सैलरी, हेल्थकेयर के कई फायदे, एक प्राइवेट शेफ का बनाया खाना, पेड छुट्टियां और नैनी वॉर्डरोब जैसे कई लाभ इस नौकरी से मिलते हैं।
कैसिडी उन जेन-ज़ी में से एक है, जो मानती हैं कि व्हाइट-कॉलर जॉब से बेहतर अरबपतियों के लिए ऐसे काम करना है। 2019 में, 22 साल की उम्र में, MCAT की तैयारी के दौरान कुछ एक्स्ट्रा कमाई करने के लिए उन्होंने एक अमीर परिवार में नौकरी की कोशिश शुरू की। वह कहती हैं कि जब उन्होंने पहली नौकरी शुरू की, तो उन्हें लगा कि जैसे उन्होंने इसी फील्ड के लिए कदम रखा है।
फिर भी, कॉर्पोरेट नौकरी की चाहत में, उन्होंने 2021 में अपनी नैनी की नौकरी छोड़ दी। उस नौकरी से वह सालाना 60 लाख रुपये कमा रही थीं। इसके बाद उन्होंने वह नौकरी छोड़कर वापस अपनी नैनी की नौकरी में ही लौट आईं। अब कैसिडी यह तो नहीं बतातीं कि उन्हें साल में कितने पैसे मिलते हैं, लेकिन उनका कहना है कि सैलरी के तौर पर एक करोड़ से ज़्यादा मिलते हैं।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi