अरबपति के बच्चों की नैनी बनने लड़की ने छोड़ दी 60 लाख की जॉब, मिलती है तगड़ी सैलरी

Published : Nov 13, 2025, 04:55 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

सार

28 वर्षीय कैसिडी ओ'हागन एक अरबपति परिवार की नैनी हैं। वह प्राइवेट जेट से दुनिया घूमती हैं और सालाना 1 करोड़ से ज़्यादा कमाती हैं। उन्हें हेल्थकेयर, प्राइवेट शेफ और पेड छुट्टियों जैसे कई लाभ भी मिलते हैं।

Viral News: 28 साल की कैसिडी ओ'हागन एक ऐसी ज़िंदगी जी रही हैं, जिसकी कल्पना बहुत कम लोग ही कर सकते हैं। उनकी कमाई और ज़िंदगी के बारे में सुनकर कई लोग वैसी ही ज़िंदगी जीने की ख्वाहिश करने लगते हैं। प्राइवेट जेट में प्यूर्टो रिको, भारत, मालदीव, दुबई जैसी विदेशी जगहों की यात्रा करना। सर्दियाँ एस्पेन में और गर्मियाँ हैम्पटन में बिताना, कैसिडी की ज़िंदगी ऐसी है जिससे किसी को भी जलन हो सकती है। यह सब उनके काम का हिस्सा है।

कोलोराडो की रहने वाली कैसिडी एक अरबपति परिवार में बच्चों की देखभाल करने वाली नैनी के तौर पर काम करती हैं। इन यात्राओं और सैलरी के अलावा, उन्हें कई और फायदे भी मिलते हैं। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें 401K सैलरी, हेल्थकेयर के कई फायदे, एक प्राइवेट शेफ का बनाया खाना, पेड छुट्टियां और नैनी वॉर्डरोब जैसे कई लाभ इस नौकरी से मिलते हैं।

कैसिडी उन जेन-ज़ी में से एक है, जो मानती हैं कि व्हाइट-कॉलर जॉब से बेहतर अरबपतियों के लिए ऐसे काम करना है। 2019 में, 22 साल की उम्र में, MCAT की तैयारी के दौरान कुछ एक्स्ट्रा कमाई करने के लिए उन्होंने एक अमीर परिवार में नौकरी की कोशिश शुरू की। वह कहती हैं कि जब उन्होंने पहली नौकरी शुरू की, तो उन्हें लगा कि जैसे उन्होंने इसी फील्ड के लिए कदम रखा है।

फिर भी, कॉर्पोरेट नौकरी की चाहत में, उन्होंने 2021 में अपनी नैनी की नौकरी छोड़ दी। उस नौकरी से वह सालाना 60 लाख रुपये कमा रही थीं। इसके बाद उन्होंने वह नौकरी छोड़कर वापस अपनी नैनी की नौकरी में ही लौट आईं। अब कैसिडी यह तो नहीं बतातीं कि उन्हें साल में कितने पैसे मिलते हैं, लेकिन उनका कहना है कि सैलरी के तौर पर एक करोड़ से ज़्यादा मिलते हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए