
XAT 2026 Response Sheet Out: MBA कोर्स में एडमिशन की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट सामने आया है। जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) ने XAT 2026 परीक्षा की रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपनी आंसर शीट ऑफिशियल वेबसाइट xatonline.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। रिस्पॉन्स शीट के जरिए उम्मीदवार अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और अनुमानित स्कोर का अंदाजा लगा सकते हैं।
इस साल XAT 2026 परीक्षा 4 जनवरी को पूरे देश में एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया था। हर साल की तरह इस बार भी XAT देश की प्रतिष्ठित MBA परीक्षाओं में से एक रहा, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया।
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपनी रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं-
XAT 2026 Response Sheet Download Link Here
XAT का आयोजन XLRI द्वारा Xavier Association of Management Institutes (XAMI) की ओर से किया जाता है। देशभर के 250 से अधिक मैनेजमेंट संस्थान MBA और अन्य फुल-टाइम मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन के लिए XAT स्कोर को स्वीकार करते हैं।
XAT 2026 के प्रश्नपत्र में कुल चार प्रमुख सेक्शन शामिल हैं-
उम्मीदवार जारी किए गए रिस्पॉन्स शीट के आधार पर आंसर की से मिलान कर अपने संभावित अंकों का अनुमान लगा सकते हैं। अब जल्द ही XAT 2026 की प्रोविजनल आंसर की और रिजल्ट को लेकर भी अपडेट जारी होने की उम्मीद है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi