XLRI के 2 PGDM प्रोग्राम में 100 पर्सेंट प्लेसमेंट, एवरेज सैलरी 29.89 LPA, जानें डिटेल

Published : Feb 23, 2024, 07:05 PM IST
XLRI records 100 percent placements

सार

एक्सएलआरआई के दो-वर्षीय पीजीडीएम (बीएम) और दो-वर्षीय पीजीडीएम (एचआरएम) प्रोग्राम में 2022-24 बैच के छात्रों को रिकॉर्ड 100 प्रतिशत प्लेसमेंट मिली है। जानिए

XLRI placements: एक्सएलआरआई के दो-वर्षीय पीजीडीएम (बीएम) और दो-वर्षीय पीजीडीएम (एचआरएम) प्रोग्राम में 2022-24 बैच के छात्रों को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट मिली है। एक्सएलआरआई की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एक्सएलआरआई जमशेदपुर और एक्सएलआरआई दिल्ली एनसीआर के सभी 503 छात्रों को भर्ती प्रक्रिया में रखा गया था, जिसके दो चरण थे। प्रारंभिक चरण यानी लेटरल रिक्रूटमेंट प्रोसेस (एलआरपी) में वर्क एक्सपीरिएंस वाले छात्रों को नौकरी मिली और फाइनल राउंड यानी कैंपस रिक्रूटमेंट प्रोसेस (सीआरपी) में बिना कार्य अनुभव वाले उम्मीदवारों को भर्ती फर्मों से जॉब ऑफर लेटर मिले।

519 डोमेस्टिक और 1 इंटरनेशन ऑफर

प्लेसमेंट में कुल 154 भर्ती संस्थाओं ने भाग लिया, जिसमें 519 डोमेस्टिक और 1 इंटरनेशन ऑफर शामिल थे, जिसमें 65 नए रिक्रूटर्स शामिल थे। एक्सएलआरआई की ओर से कहा गया हम भारत के कॉर्पोरेट सिनारेयो में लीडर के रूप में इंपोर्टेंट रोल निभाने के लिए तैयार छात्रों को तैयार करने में बहुत गर्व महसूस करते हैं। एक्सएलआरआई के निदेशक फादर एस जॉर्ज ने कहा- हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि चैलेंजिंग समय में एक्सएलआरआई ने शानदार सफलता के साथ 100% प्लेसमेंट हासिल किया है।

एक्सएलआरआई फाइनल प्लेसमेंट 2023 की मुख्य बातें

  • बैच को दी जाने वाला एवरेज सैलरी 28 लाख रुपये प्रति वर्ष था, जिसमें टॉप 10 और 25 प्रतिशत का एवरेज क्रमशः 51.66 लाख रुपये और 42.98 लाख रुपये प्रति वर्ष था।
  • बैच को दी जाने वाली एवरेज सैलरी 29.89 लाख रुपये प्रति वर्ष था, जिसमें बीएफएसआई फील्ड से 75 लाख रुपये प्रति वर्ष का हाइएस्ट डोमेस्टिक ऑफर था।
  • नये रिक्रूटर्स की संख्या: 65
  • प्रपोज्ड रोल के आधार पर टॉप डोमेन कन्सल्टिंग, आईटीईएस और सेल्स एंड मार्केटिंग थे।
  • एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, अमेजॅन, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, एचसीएल, एचयूएल, ओला, पीडब्ल्यूसी, रिलायंस और टाटा स्टील ने रेगुलर रिक्रूटर्स के बीच सबसे अधिक ऑफर दिए।
  • 33.39% छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त हुए।
  • नए फाइनल रिक्रूटर्स में एयर इंडिया, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ओला, श्री सीमेंट्स, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

Union Bank SO Recruitment 2024: 606 पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, Direct Link

IAS सोनल गोयल ने शेयर की UPSC मेन्स मार्कशीट,उम्मीदवारों से कही ये बात

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

प्रोफेशनल्स व टीचर्स अब आसानी से सीख पाएंगे AI, OpenAI ने लॉन्च किया सर्टिफिकेशन कोर्स
कितनी है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस, जानिए किस बोर्ड के तहत होती है पढ़ाई?