XLRI के 2 PGDM प्रोग्राम में 100 पर्सेंट प्लेसमेंट, एवरेज सैलरी 29.89 LPA, जानें डिटेल

एक्सएलआरआई के दो-वर्षीय पीजीडीएम (बीएम) और दो-वर्षीय पीजीडीएम (एचआरएम) प्रोग्राम में 2022-24 बैच के छात्रों को रिकॉर्ड 100 प्रतिशत प्लेसमेंट मिली है। जानिए

XLRI placements: एक्सएलआरआई के दो-वर्षीय पीजीडीएम (बीएम) और दो-वर्षीय पीजीडीएम (एचआरएम) प्रोग्राम में 2022-24 बैच के छात्रों को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट मिली है। एक्सएलआरआई की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एक्सएलआरआई जमशेदपुर और एक्सएलआरआई दिल्ली एनसीआर के सभी 503 छात्रों को भर्ती प्रक्रिया में रखा गया था, जिसके दो चरण थे। प्रारंभिक चरण यानी लेटरल रिक्रूटमेंट प्रोसेस (एलआरपी) में वर्क एक्सपीरिएंस वाले छात्रों को नौकरी मिली और फाइनल राउंड यानी कैंपस रिक्रूटमेंट प्रोसेस (सीआरपी) में बिना कार्य अनुभव वाले उम्मीदवारों को भर्ती फर्मों से जॉब ऑफर लेटर मिले।

519 डोमेस्टिक और 1 इंटरनेशन ऑफर

Latest Videos

प्लेसमेंट में कुल 154 भर्ती संस्थाओं ने भाग लिया, जिसमें 519 डोमेस्टिक और 1 इंटरनेशन ऑफर शामिल थे, जिसमें 65 नए रिक्रूटर्स शामिल थे। एक्सएलआरआई की ओर से कहा गया हम भारत के कॉर्पोरेट सिनारेयो में लीडर के रूप में इंपोर्टेंट रोल निभाने के लिए तैयार छात्रों को तैयार करने में बहुत गर्व महसूस करते हैं। एक्सएलआरआई के निदेशक फादर एस जॉर्ज ने कहा- हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि चैलेंजिंग समय में एक्सएलआरआई ने शानदार सफलता के साथ 100% प्लेसमेंट हासिल किया है।

एक्सएलआरआई फाइनल प्लेसमेंट 2023 की मुख्य बातें

ये भी पढ़ें

Union Bank SO Recruitment 2024: 606 पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, Direct Link

IAS सोनल गोयल ने शेयर की UPSC मेन्स मार्कशीट,उम्मीदवारों से कही ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?