बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की 63वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, 355 कैंडिडेट्स हुए सफल

Published : Oct 14, 2019, 02:13 PM ISTUpdated : Oct 14, 2019, 02:20 PM IST
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की  63वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, 355 कैंडिडेट्स हुए सफल

सार

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की  63वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसमें कुल 335 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं, जिन्हें विभिन्न पदों पर नियुक्ति मिलेगी।  

पटना। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की 63वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसमें कुल 335 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं, जिन्हें विभिन्न पदों पर नियुक्ति मिलेगी। बता दें कि मुख्य परीक्षा में कुल 924 कैंडिडेट सफल घोषित किए गए थे, जिनमें 824 कैंडिडेट इंटरव्यू में शामिल हुए थे। इस परीक्षा में श्रेयांस तिवारी ने टॉप किया है, वहीं दूसरी पोजिशन पर अनुराग कुमार, तीसरी पोजिशन पर मिराज जमील और चौथी पोजिशन पर सुनिधि रहीं। महिला वर्ग में टॉप पर सुनिधि का नाम है। शीर्ष 5 सफल उम्मीदवारों में दो महिलाएं हैं।

टॉपर्स में किसे मिला क्या पद
बता दें कि परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले श्रेयांस तिवारी को बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चुना गया है, वहीं दूसरे स्थान पर रहे अनुराग कुमार का चयन बिहार पुलिस सेवा के लिए किया गया है। महिला वर्ग में शीर्ष पर रहने वाली सुनिधि को भी बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चुना गया है। परीक्षा में पांचवीं पोजिशन पर रहने वाली श्रेया सलोनी को लेबर एन्फोर्समेंट ऑफिसर का पद दिया गया। महिला वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली अर्चना कुमारी को भी लेबर एन्फोर्समेंट ऑफिसर का पद दिया गया है।

क्या रहा कट ऑफ मार्क्स
इस परीक्षा में सामान्य वर्ग का कट ऑफ मार्क्स 588, अत्यंत पिछड़ा वर्ग का 564, एससी का 575 और एसटी का 553 रहा।   

BPSC की वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर कैंडिडेट रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए कैंडिटेड वेबसाइट पर जाकर  Final Results: 63rd Combined Competitive Examination.के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक पीडीएफ खुलेगी, जिसमें सफल कैंडिडेट्स के नाम और डिटेल्स लिखे हैं। 


 

PREV

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार