योगी सरकार की घोषणा: यूपी में एकदम मुफ्त मिलेगी IAS/IPS की कोचिंग, मेडिकल-इंजीनियरिंग भी शामिल

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर क्लब की जनसभा में ये ऐलान किया। कोचिंग प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए एक नया सॉफ्टवेयर भी लाया जाएगा। यह स्कीम भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के लिए शुरू की जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2021 9:59 AM IST

करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditya Nath) ने राज्य के युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग क्लास दी जाएगी। यह सुविधा दो चरणों में दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश गोरखपुर में ये ऐलान किया।  

कोचिंग प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए एक नया सॉफ्टवेयर भी लाया जाएगा। यह स्कीम भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के लिए शुरू की जाएगी।

Latest Videos

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी मिलेगी सुविधा

सिविल सेवा के अलावा स्टूडेंट्स को दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल इत्यादि के लिए भी कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। सीएम ने गोरखपुर क्लब की जनसभा में कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं  की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए सरकार जल्द ही नई योजना ला रही है।

जिला स्तर पर शुरू होगी योजना

प्रतियोगी परीक्षाओं लिए छात्रों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रथम चरण में यह सुविधा मण्डल स्तर पर शुरू होगी जिसे बाद में जिला स्तर पर भी ले जाया जाएगा। 

योजना से पलायन रूकेगा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे छात्रों का पलायन रुकेगा। सीएम ने कहा कि इससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं एवं प्रदेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपना जिला और प्रदेश नहीं छोड़ना पड़ेगा। बल्कि प्रथम चरण में मण्डल मुख्यालय और बाद में जिला मुख्यालय पर निशुल्क कोचिंग में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर पाएंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh