IGNOU Recruitment 2021: इन पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.i पर जाना होगा। बता दें कि आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं। इस भर्ती के माध्यम से 44 पदों को भरा जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2021 12:46 PM IST

करियर डेस्क. अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने फैकल्टी और डायरेक्टर पदों के लिए जॉब नोटिफिकेशन (IGNOU Recruitment 2021 ) जारी किया है। जो कैंडिडेट्स इन पोस्टों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 5 जनवरी 2022 है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.i पर जाना होगा। बता दें कि आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं। इस भर्ती के माध्यम से 44 पदों को भरा जाएगा। नोटिफिकेशन देखने के लिए कैंडिडेट्स इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।  

वैकेंसी डिटेल्स

शैक्षणिक योग्यता
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है। कैंडिडेट्स योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। इस परीक्षा में चयनित हुए कैंडिडेट्स की नियुक्ति विश्वविद्यालय के अलग-अलग स्कूलों और स्टडी सेंटर्स में की जाएगी। वहीं, एकेडमिक डायरेक्टर की नियुक्ति इग्नू के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रोडक्शन सेंटर में की जाएगी।

कब रिजेक्ट होगा फॉर्म
कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लें। अयोग्य उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन में किसी तरह की कोई गलत जानकारी होने पर आवेदन रिजेक्ट कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन के प्रिंटआउट की हार्ड कॉपी आवश्यक प्रमाणपत्रों / दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ निदेशक, शैक्षणिक समन्वय प्रभाग, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली -110068 पर 15 जनवरी, 2022 भेजनी होगी। 

सिलेक्शन प्रोसेस
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एक स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा विभिन्न मानदंडों के आधार पर आवेदनों की जांच की जाएगी। समिति कैंडिडेट्स को इस आधार पर स्कोर करेगी कि वे विज्ञापन में निर्दिष्ट शर्तों को कैसे पूरा करते हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इग्नू भर्ती स्क्रीनिंग प्रक्रिया के संबंध में किसी भी विवाद के मामले में समिति का निर्णय अंतिम होगा।

इसे भी पढ़ें- Delhi University में बदल सकता है एडमिशन का नियम, अगले साल से इस तरह मिलेगा प्रवेश

AIIMS Recruitment: फैकल्टी पोस्ट के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 32 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई

Read more Articles on
Share this article
click me!