इन पदों पर परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2021 को किया जाएगा। यूपीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1370 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2021 को शुरू हुई थी।
करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ( UPPSC) ने टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निकल कॉलेज में प्रिंसिपल, लेक्चरर और लाइब्रेरियन समेत कई पदों पर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड ( Admit Card 2021) जारी कर दिया है। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट (Technical Education Department Uttar Pradesh) की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में भर्तियां की जाएंगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
कब होंगे एग्जाम
इन पदों पर परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2021 को किया जाएगा। यूपीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1370 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2021 को शुरू हुई थी। प्रिंसिपल की पोस्ट के लिए 13 सीटें तय की गई हैं। वहीं, लेक्चरर अलग-अलग विषयों के लिए 1254 पदों पर भर्तियां होंगी। इसके अलावा वर्कशॉप सुपरिटेंडेंट के 16 पद और लाइब्रेरियन के 87 पदों पर भर्तियां होंगी।
कौन कर सकता था अप्लाई
इस वैकेंसी के अनुसार प्रिंसिपल के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए थी। साथ ही 10 साल काम करने का अनुभव भी मांगा गया था। वही लेक्चरर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को रिलेटेड सब्जेक्ट में बीई या बीटेक की डिग्री मांगी गई थी।
इसे भी पढ़ें- Miss Universe 2021: भारत की Harnaaz Sandhu बनी मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद देश आया ताज
लग्जरी गाड़ी छोड़ टैक्सी में घूमती नजर आई Janhvi Kapoor-Sara Ali Khan, इन्हें देखते ही छुपाया चेहरा