आज से शुरू हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा HTET के ऑनलाइन आवेदन, जानें परीक्षा की तिथियां

Published : Nov 16, 2020, 03:57 PM IST
आज से शुरू हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा HTET के ऑनलाइन आवेदन, जानें परीक्षा की तिथियां

सार

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 के एप्लीकेशन फॉर्म का करेक्शन 5 दिसंबर से 8 दिसंबर 2020 तक किया जा सकता है। करेक्शन विंडो खुलने के बाद कैंडीडेट्स अपना नाम, पिता का नाम और माता का नाम बदल सकते है।

करियर डेस्क.  Haryana TET 2020 Exam Dates: विद्यालय शिक्षा बोर्ड, हरियाणा (BSEH) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) के लिए 16 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन 16 नवंबर 2020 की शाम 4.00 बजे से शुरू कर सकते हैं। विद्यालय शिक्षा बोर्ड, हरियाणा ने एचटीईटी 2020 का नोटिफिकेशन 15 नवंबर 2020 को जारी किया था।

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 को 2 और 3 जनवरी 2021 को आयोजित की जायेगी। 

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 के एप्लीकेशन फॉर्म का करेक्शन 5 दिसंबर से 8 दिसंबर 2020 तक किया जा सकता है। करेक्शन विंडो खुलने के बाद कैंडीडेट्स अपना नाम, पिता का नाम और माता का नाम बदल सकते है।

इस परीक्षा का एडमिट कार्ड दिसंबर के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए अप्लाई किये रहेंगें वे अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड जारी कर सकेंगें।

महत्त्वपूर्ण तारीखें (Important dates)

Haryana TET 2020 नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि- 15 नवंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की प्रारंभिक तारीख – 16 नवंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की आखिरी तारीख – 4 दिसंबर 2020

HTET 2020 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो के एक्टिव होने की तारीख- 5 दिसंबर 2020
HTET 2020 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो बंद होने की आखिरी तारीख – 8 दिसंबर 2020
हरियाणा TET 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी होना है- दिसंबर के तीसरे सप्ताह में

परीक्षा की प्रस्तावित तारीख – 2 और 3 जनवरी 2021

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 शार्ट नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें।

ऐसे करें अप्लाई (How to Apply)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in - पर विजिट करें।
  • होमपेज पर अप्लीकेशन फॉर्म वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा।
  • अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
  • जरूरी सूचना और डॉक्युमेंट्स सहित अप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
  • अप्लीकेशन फॉर्म भरकर पेमेंट करें
  •  अप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन होने के बाद लेबल, जाति, कैटेगरी और फिजिकली चैलेंज्ड विकल्प में परिवर्तन नहीं कर पाएंगे। फैक्स, ईमेल, लेटर इत्यादि से रिसीव किए गए अप्लीकेशन को इंटरनेट नहीं किया जाएगा।
     

PREV

Recommended Stories

IIT Bombay के स्टूडेंट ने बताया, JEE Drop Year में 5 सबसे बड़ी गलतियां क्या करते हैं स्टूडेंट्स?
BCCI Umpire बनने के लिए कौन सा एग्जाम पास करना जरूरी, जानिए कितनी होती है सैलरी?