हिमाचल प्रदेश एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित, यहां चेक करें कैंडिडेट्स

कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए एचपीपीसीएस प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी प्रीलिम्स परीक्षा 2019 का रिलज्ट  नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर भी दिया गया है। कैंडिडेट्स इस पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2020 10:44 AM IST / Updated: Oct 30 2020, 04:30 PM IST

करियर डेस्क.  Himachal Pradesh Administrative Combined Competition (Prelims) Examination Result 2020: हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नतीजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गए हैं। 

जो कैंडिडेट्स हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2019 में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

Latest Videos

जारी की गई फाइनल आंसर की

कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए एचपीपीसीएस प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी प्रीलिम्स परीक्षा 2019 का रिलज्ट  नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर भी दिया गया है। कैंडिडेट्स इस पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

आयोग ने इसी रिजल्ट के साथ एचपीपीसीएस प्रशासनिक सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी की है।

कुल 546 कैंडिडेट्स पास

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2019 का आयोजन 13 सितंबर 2020 को प्रदेश के कई परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा में कुल 546 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया है। इन सफल परीक्षार्थियों को हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा में शामिल किया जायेगा।

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी प्रीलिम्स परीक्षा 2019 के लिए नोटिफिकेशन जनवरी 2020 में जारी किया गया था। नोटिफिकेशन के मुताबिक़ प्रीलिम्स परीक्षा 26 अप्रैल 2020 को आयोजित किया जाना था। परन्तु कोरोना वायरस के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख 13 सितंबर 2020 तय की गई।

जानें कब होगी मुख्य परीक्षा

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2019 की तारीख भी घोषित कर चुका है. मुख्य परीक्षा 1 से 5 दिसंबर और 7 दिसंबर 2020 को आयोजित की जायेगी।   इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 29 पदों को भरा जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?