HPBOSE: 6 दिसंबर से होंगे 10वीं क्लास की प्रैक्टिकल एग्जाम, जानें इसकी पूरी डिटेल्स

शैक्षणिक सत्र 2021-22 की टर्म एक की प्रैक्टिकल परीक्षा का संचालन निर्धारित तारीखों में आंतरिक तौर पर सभी सरकारी स्कूलों में होगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्कूलों में संबंधित विषय के अध्यापक प्रशिक्षक द्वारा स्थल पर ही प्रश्न पत्र सेट करवा कर संचालित करवाई जाएगी।

करियर डेस्क.  अगर आप 10वीं क्लास के छात्र हैं और हिमाचल प्रदेश से बढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education, HPBOSE) की परीक्षआएं दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएंगी। दसवीं क्लास के प्रैक्टिकल परीक्षाओं (practical exams) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के अनुसार, मैट्रिक की प्रेक्टिकल परीक्षा 6 दिसंबर से 10 दिसंबर और जमा दो की प्रेक्टिकल परीक्षा 13 से 20 दिसंबर तक होगी।

शैक्षणिक सत्र 2021-22 की टर्म एक की प्रैक्टिकल परीक्षा का संचालन निर्धारित तारीखों में आंतरिक तौर पर सभी सरकारी स्कूलों में होगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्कूलों में संबंधित विषय के अध्यापक प्रशिक्षक द्वारा स्थल पर ही प्रश्न पत्र सेट करवा कर संचालित करवाई जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षा में प्राप्त अंकों को ऑनलाइन अंकित करने के लिए सुविधा बोर्ड की वेबसाइट पर मैट्रिक के लिए छह दिसंबर और जमा दो के लिए 13 दिसंबर को उपलब्ध हो जाएगी।

Latest Videos

इसमें प्रैक्टिकल विषयों ओटोमोटिव, हेल्थ केयर, आइटीईसी, रिटेल व एग्रीकल्चर आदि की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए परीक्षा तिथियां आरएमएसए, एनएसडीसी निदेशालय द्वारा अलग से निर्धारित की जाएंगी। परीक्षार्थी के विषयवार प्राप्त किए गए अंकों की बोर्ड वेबसाइट पर स्कूल यूजर कोड लागइन पर ऑनलाइन दर्ज होंगे। प्रैक्टिकल परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश व हस्ताक्षर चार्ट स्कूल यूजर कोड लागइन पर अपलोड कर दिए हैं।

दो टर्म में आयोजित होगी परीक्षाएं 
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन में कहा था, “NEP 2020 के तहत, कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा के 2021-22 बैच के लिए सेकेंडरी लेवल की परीक्षाएं नवंबर 2021 और मार्च 2022 में 50:50 पाठ्यक्रम के आधार पर दो टर्म में आयोजित की जाएंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरह, हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने भी 2022 की बोर्ड परीक्षा दो बार आयोजित करने का फैसला किया है। 
 

इसे भी पढ़ें-  AIIMS Recruitment: फैकल्टी पोस्ट के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 32 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई

Indian Army: BSF में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 69 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश