
करियर डेस्क. एक आईएस (IAS Officer) या आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) बनना हर युवा का सपना होता है। बहुत से ऐसे युवा भी है जो कई सालों से लगातार इस परीक्षा की तैयारी में लगे हुए है। यूपीएससी ( UPSC) सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) भारत ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा को UPSC के द्वारा तीन स्टेज में कंडक्ट किया जाता है।
Prelims, Mains और पर्सनैलिटी टेस्ट ( Personal Interview) यानि आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) जिसमें काफी टफ सवाल पूछे जाते हैं। सवाल भले कैंडिडेट के डीएएफ ( UPSC DAF) से जुड़े हों लेकिन दिमाग घुमा देते हैं। इस बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू का शेड्यूल (UPSC Civil Service Exam 2019 Interview Schedule) जारी हो चुका है।
ये एक आखरी और अहम् स्टेज है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। इसलिए हम आपको यूपीएससी के कुछ अच्छे सवाल बता रहे हैं-
जवाब: नाम
जवाब: दस मिनट ही लगेंगे!
जवाब: पांच और एक
जवाब: लाल चौक (मास्को)
जवाब: परछाई
जवाब: अकबर के समय में जामा मस्जिद थी ही नहीं।
जवाब: फेंक देते है!
जवाब: ‘व’ अक्षर
जवाब: एक बार, क्योकि दूसरी बार तो 72 में से 8 घटाने होंगे!
जवाब: तीनों ही फूल है!
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi