IAS इंटरव्यू में UPSC बोर्ड पैनलिस्ट पूछते हैं ऐसे उलझा देने वाले सवाल, समझदारी ही दिलवाती है सरकारी नौकरी

इस बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू का शेड्यूल (UPSC Civil Service Exam 2019 Interview Schedule) जारी हो चुका है।  ये एक आखरी और अहम् स्टेज है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। इसलिए हम आपको यूपीएससी के कुछ अच्छे सवाल बता रहे हैं।

करियर डेस्क. एक आईएस (IAS Officer) या आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) बनना हर युवा का सपना होता है। बहुत से ऐसे युवा भी है जो कई सालों से लगातार इस परीक्षा की तैयारी में लगे हुए है। यूपीएससी ( UPSC) सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) भारत ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा  को UPSC के द्वारा तीन स्टेज में कंडक्ट किया जाता है।

Prelims, Mains और पर्सनैलिटी टेस्ट ( Personal Interview) यानि आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) जिसमें काफी टफ सवाल पूछे जाते हैं। सवाल भले कैंडिडेट के डीएएफ ( UPSC DAF) से जुड़े हों लेकिन दिमाग घुमा देते हैं।  इस बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू का शेड्यूल (UPSC Civil Service Exam 2019 Interview Schedule) जारी हो चुका है। 

Latest Videos

ये एक आखरी और अहम् स्टेज है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। इसलिए हम आपको यूपीएससी के कुछ अच्छे सवाल बता रहे हैं- 

 

जवाब: नाम 

 

जवाब:  दस मिनट ही लगेंगे! 


 

जवाब: पांच और एक 

 

जवाब: लाल चौक (मास्को) 

 

जवाब:  परछाई 

 

जवाब: अकबर के समय में जामा मस्जिद थी ही नहीं।

 

जवाब:  फेंक देते है! 

 

जवाब:  ‘व’ अक्षर  

 

जवाब:  एक बार, क्योकि दूसरी बार तो 72 में से 8 घटाने होंगे!  

 

जवाब: तीनों ही फूल है! 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand