सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) जितनी कठिन होती है उतना ही इसका इंटरव्यू भी होता है। इस इंटरव्यू में फेल होने के बाद लोग मुश्किल परीक्षा पास करके भी अफसर नहीं बन पाते। इंटरव्यू क्लियर करना हर किसी के बस की बात नहीं होती।
करियर डेस्क. IAS Interview Questions: दोस्तों यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास करने देश में हर साल लाखों बच्चे अफसर बनने के लिए भाग्य आजमाते हैं। ये परीक्षा देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाती है। सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) जितनी कठिन होती है उतना ही इसका इंटरव्यू भी होता है। इस इंटरव्यू में फेल होने के बाद लोग मुश्किल परीक्षा पास करके भी अफसर नहीं बन पाते।
इंटरव्यू क्लियर करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। आज हम आपको आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) के कुछ पहेली जैसे सवाल बता रहे हैं जो आपका दिमाग चकरा देंगे। इसे पर्सनैलिटी टेस्ट (UPSC Personality Test) भी कहा जाता है, अधिकतर सवाल आपके (DAF) से जुड़े होते हैं और बाकी IQ, समझदारी, दुनियादारी और सामाजिक मुद्दों को लेकर आपकी समझ परखने के लिए।
इंटरव्यू के दौरान कई बार ऐसे ट्रिकी प्रश्न पूछे जा चुके हैं, जिनका जवाब मुश्किल नहीं होता।
जवाब. घड़ी में 9 बजके 50 मिनट टाइम हुआ है जिससे 10 बजने में 10 मिनेट बाकी है।
जवाब. वह लड़की अरूण की बहन है।
जवाब. 37, आप किसी से जितना अंडा लोगे, उतने ही अंडे आपके पास होंगे।
सही जवाब : 1 औरत और 9 बच्चे कुल 10 लोग हैं। उसमें से आधे 5 लड़के हैं और 5 लड़कियां हैं।
जवाब. पुत्री
जवाब. :- खाली जगह पर ‘काली ‘ शब्द आएगा।
जवाब. आप दोनों के नाम बदल लेंगे,दिन को रात,रात को दिन कहना शुरू कर देंगे।
जवाब. गुब्बारा जो गोल है और जिसकी पूंछ पकड़ कर बच्चे खेलते भी हैं।
जवाब. ऊंट गर्दन इसलिए हिलाता है ताकि गर्दन में रुका पानी पेट में चला जाये।
जवाब. नाम