IAS इंटरव्यू सवाल- भारत के अलावा औऱ किस देश में कमल राष्ट्रीय फूल है?

यूपीएससी के एग्जाम (UPSC Exam) के साथ-साथ खाली समय में आपको इंटरव्यू के सवाल और जवाब को मॉक टेस्ट (UPSC Mock Test) भी देने चाहिए। इससे आपकी तर्कशक्ति और रीजनिंग पावर मजबूत होगी। आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में करंट अफेयर्स (Current Affairs) के साथ रीजनिंग के सवाल (Reasoning Questions) भी पूछे जाते हैं। 

करियर डेस्क. IAS Interview Questions in hindi: दोस्तों, संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2020 ((Civil Services Exam 2020) इस बार जनवरी में हो रही हैं। यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) अपनी तैयारी IAS-IPS अफसर बनने बच्चे जमकर मेहनत करते हैं। 

इस परीक्षा को पास करने में लोग 16-16 घंटे पढ़ाई करते हैं। सिविल सेवा एग्जाम की तीन स्टेज होती हैं पहली स्टेज में Preliminary एग्जाम होता है। इसलिए यूपीएससी के एग्जाम (UPSC Exam) के साथ-साथ खाली समय में आपको इंटरव्यू के सवाल और जवाब को मॉक टेस्ट (UPSC Mock Test) भी देने चाहिए। इससे आपकी तर्कशक्ति और रीजनिंग पावर मजबूत होगी। 

Latest Videos

आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में  करंट अफेयर्स (Current Affairs) के साथ रीजनिंग के सवाल (Reasoning Questions)  भी पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपको पहेली जैसे कुछ सवाल पूछ रहे हैं उनके जवाब भी दिए गए हैं।

1. सवाल. कौन सा जीव बिना भोजन तीन दिन जिंदा रह सकता है?

जवाब. बिल्ली।

2. सवाल. प्लास्टिक मनी किसे कहा जाता है?

जवाब. क्रेडिट कार्ड।

3 सवाल. भारत के अलावा औऱ किस देश में कमल राष्ट्रीय फूल है? 

जवाब.  वियतनाम में। 

4 सवाल. ओडिशा सरकार ने किस लोकप्रिय लोक गीत के नाम पर संबलपुर जिले के ‘बिलुंग गाँव’ का नाम बदल दिया है?

जवाब. ओडिशा सरकार ने जिला संबलपुर के बिलुंग गांव का नाम बदलकर ‘रंगबती बिलुंग’ रख दिया है। दरअसल लोकप्रिय गीत रंगबती के गीतकार मित्रभानु गौंतिया का जन्म इसी गांव में हुआ था।

5 सवाल. प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने श्रमिकों की मदद के लिए निम्न में से किस ऐप को लॉन्च किया है?

जवाब. प्रवासी रोज़गार ऐप। 

6 सवाल.अमेरिका ने किस देश को ह्यूस्टन में अपना वाणिज्य दूतावास बंद करने का आदेश दिया है?

जवाब. चीन ने हाल ही में कहा कि अमेरिका ने उसे ह्यूस्टन स्थित अपना वाणिज्य दूतावास बंद करने का आदेश दिया है। चीन ने इसे अपमानजनक और अनुचित कदम बताया है जिससे दोनो देशों के रिश्तों को नुकसान पहुंचेगा।

7 सवाल, राम ने एक फोटो को देख कहा, “उसकी मां मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है मेरे कोई भाई बहन नहीं है” राम किसका फोटो देख रहा है? 

जवाब. बेटे या बेटी का।

8 सवाल.  L और M बहनें है P, L का पति है O, M का पति है Q, M और O का पुत्र है तो L और Q का क्या संबंध है ?

जवाब. L, Q की मौसी हुई तो वो उसका भांजा हुआ। 

9.   सवाल. एक बुजुर्ग व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए, कुणाल ने कहा, “उसका पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है” बुजुर्ग व्यक्ति कुणाल से किस प्रकार सम्बंधित है? 

जवाब. पिता। 

10. सवाल. सुनील केशव का पुत्र है केशव की बहन, सिमरन के एक पुत्र मारुति और पुत्री सीता है प्रेम मारुति का मामा है सुनील का मारुति से क्या संबंध है?

जवाब. ममेरा भाई।  

11. सवाल. ATM कार्ड का पिन 4 अंको का ही क्यों होता है?

जवाब.  एटीएम मशीन के अविष्कारक जॉन एड्रियन शेफर्ड-बैरोन ने एटीएम कार्ड के लिए 6 अंकों का पिन रखा था। लेकिन उनकी पत्नी कैरोलीन ने केवल 4 अंकों के कोड ही याद कर सकती थीं। क्योंकि एटीएम का आविष्कार भी जॉन ने अपनी पत्नी के लिए किया था। उनकी पत्नी को दिमागी बीमारी थी इसलिए उन्होंने जॉन ने एटीएम पिन 4 अंको तक रखा। आजकल, कुछ बैंक सुरक्षा उद्देश्यों के कारण एटीएम पिन के लिए 6 अंकों के कोड भी दे रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
संगम किनारे तैरती रोशनी, अद्भुत है महाकुंभ 2025 का रात का नजारा #Shorts #Mahakumbh2025
आतिशी ने बाप बदल डाला...? किसने दिया यह आपत्तिजनक बयान
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
वक्फ की जमीन पर Mahakumbh 2025? जानें मौलाना के दावे का सच । Waqf Board