मुसीबत में डाल देंगे IAS इंटरव्यू के ये 10 पहेली जैसे सवाल, लॉजिक से दिया जवाब तो समझो सरकारी नौकरी पक्की

लोग बताते हैं यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) पास करना जितना मुश्किल है उतना ही मुश्किल है इसका इंटरव्यू क्लियर करना। इस इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से हमेशा जनरल नॉलेज के साथ सिलेबस के अलग आउट ओफ द बॉक्स सवाल (Out OF The Box Questions) पूछ लिए जाते हैं।

करियर डेस्क. IAS Interview Questions In Hindi: दोस्तों, आईएएस इंटरव्यू का पूरे देश में गजब ही हौव्वा है। लोग बताते हैं यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) पास करना जितना मुश्किल है उतना ही मुश्किल है इसका इंटरव्यू क्लियर करना। इस इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से हमेशा जनरल नॉलेज के साथ सिलेबस के अलग आउट ओफ द बॉक्स सवाल (Out OF The Box Questions) पूछ लिए जाते हैं। इस साल यूपीएससी पर्सनैलिटी टेस्ट 2018 (UPSC Personality Test 2018) की तारीख भी आ गई है।

इसलिए छात्रों को कमर कस लेनी चाहिए और तैयारी में जुट जाना चाहिए। हम आपको  यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Personality test Schedule 2019) से लेकर प्रारंभिक एग्जाम  (UPSC Prelims Exam 2020) तक की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही आईएएस इंटरव्यू के सवाल-जवाब भी बता रहे हैं। 

Latest Videos

लॉकडाउन के बीच इस परीक्षा के लिए यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं। हम कैंडिडेट्स को यूपीएससी परीक्षा आईएएस इंटरव्यू के कुछ ट्रिकी सवाल (IAS Interview Questions) बता रहे हैं- 

 

जवाब. कंगारू।

 

जवाब. जापान।

 

जवाब. श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर।

 

जवाब. आप सोच रहे होंगे इसका जवाब 6 होगा लेकिन नहीं ये कार के गियर से जुड़ा सवाल है। इसका जवाब होगा 1 3 5, 2 4 R, R मतलब रिवर्स। 

 

जवाब. चींटी एक ऐसा जानवर है जो एक बार सो जाए तो जगती ही नहीं। 

 

जवाब. किताबें ज्ञान और मार्गदर्शन का बेहतरीन स्त्रोत हैं। किताबें घर बैठे इंसान में बेहतर सोच और नजरिया पैदा करती हैं। दूर देशों की संस्कृति और समाज में फैली बुराइयों के बारे में मालूम चलता है। किताबें ही हैं जो हर सवाल का जवाब दे देती हैं। इसलिए किताबें इंसान की अच्छी दोस्त कही जाती हैं। 


 

जवाब. बहुत लोग इसका जवाब पुलिस सोचेंगे लेकिन नहीं एक समझदार इंसान एम्बिुलेंस को फोन करेगा। इसके अलावा बेहोश शख्स की जान बचाने उसी स्पॉट पर उसे फर्स्ट एड के तौर पर कृत्रिम सांस देना चाहिए। 

 

जवाब. पतंग।

 

जवाब. कोरोना महामारी फैलने से लोगों को जागरूक करने के लिए फोन लगाते समय सबसे पहले एक अलर्ट मैसेज सुनाई देता है। इस मैसेज में एक महिला की आवाज होती है ये आवाज है जसलीन भल्ला की जो वाइस ओवर आर्टिस्ट हैं। पहले जसलीन एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट थीं।

 

जवाब. Powder.

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal