इंद्रधनुष के रंगों का क्रम बताओ? IAS इंटरव्यू के छिटपुट सवाल सुन आप भी ताकने लगेंगे आसमान

Published : Jul 14, 2020, 12:32 PM ISTUpdated : Jul 14, 2020, 12:46 PM IST
इंद्रधनुष के रंगों का क्रम बताओ? IAS इंटरव्यू के छिटपुट सवाल सुन आप भी ताकने लगेंगे आसमान

सार

यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam Update) के इंटरव्यू में ऐसे ही ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। यूपीएससी की तीसरी स्टेज में जब UPSC Personality Test के लिए इंटरव्यू है तो अच्छे-अच्छों को पसीना आ जाता है। इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है।

करियर डेस्क.  IAS Interview Questions: देश में लॉकडाउन लगातार बढ़ता जा रहा है और बच्चे अपनी पढ़ाई, एग्जाम और रिजल्ट को लेकर महाचिंतित हैं। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) यानि UPSC Prelims 2020 की परीक्षा अक्टूबर कर टाल दी गई हैं। ऐसे में IAS- IPS अफसर बनने का ख्वाब देखने वाले लाखों बच्चे और कैंडिडेट्स घर बैठे तैयारी कर सकते हैं। 

लॉकडाउन के बीच हम आपक यूपीएससी (UPSC Questions) में पूछे जाने वाले कुछ टफ जनरल नॉलेज के सवालों के बारे में बता रहे हैं। ये सवाल आपके दिमाग की बत्ती जला देंगे और इनके जवाब सोचने में आपको मजा भी आएगा। दरअसल यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam Update) के इंटरव्यू में ऐसे ही ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। यूपीएससी की तीसरी स्टेज में जब UPSC Personality Test के लिए इंटरव्यू है तो अच्छे-अच्छों को पसीना आ जाता है। इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। 


बहरहाल आईएएस के सवालों और उनके मजेदार जवाब (UPSC IAS Interview Tcricky Questions) को पढ़कर आपकी GK भी अच्छी हो जाएगी-  

 

जवाब. - मां।

 

जवाब. इसे साल 1905 में बंगाली में लिखा गया था।  27 दिसंबर 1911 को पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कोलकाता (तब कलकत्ता) सभा में गाया गया था, उस समय बंगाल के बाहर के लोग इसे नहीं जानते थे। संविधान सभा ने जन गण मन को भारत के राष्ट्रगान के रूप में 24 जनवरी 1950 को अपनाया।

 

जवाब. ROYGBIV यानि Red, Orange, Yellow, Green, Blue, Indigo, Violet.

 

जवाब. 10 मिलियन डॉलर। 

 

जवाब. पत्नी

 

जवाब. वायरलेस बिजली काफी सचमुच तारों के बिना विद्युत ऊर्जा का संचरण है। लोग अक्सर उदाहरण, रेडियो, सेल फोन, या के लिए जानकारी का बेतार संचरण के लिए इसी तरह किया जा रहा है। इसके रूप में विद्युत ऊर्जा के बेतार संचरण की तुलना वाई-फाई इंटरनेट। प्रमुख अंतर यह है कि रेडियो या माइक्रोवेव प्रसारण के साथ, प्रौद्योगिकी सिर्फ जानकारी उबरने पर केंद्रित है, और सभी ऊर्जा है कि आप मूल रूप से प्रेषित किया है।

किसी भी भौतिक वायर्ड कनेक्शन के बिना लोड करने के लिए स्रोत से विद्युत ऊर्जा का संचरण, अर्थात वायरलेस पावर ट्रांसमिशन भविष्य के इलेक्ट्रॉनिक्स और विद्युत अनुप्रयोगों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

 

जवाब. सार्स SARS और Covid-2

 

जवाब. मशरूम। 

 

जवाब. ग्रैंडमदर

 

जवाब. लगातार घर्षण होने के कारण। 

PREV

Recommended Stories

Pariksha Pe Charcha 2026: रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 11 जनवरी, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
2025 के 10 सबसे चर्चित IAS अफसर, जिनपर रही देश की नजर