बताओ कहां तक पढ़े हैं प्रधानमंत्री मोदी ? IAS इंटरव्यू के इन 10 सवालों के जवाब देने सरपट दौड़ाना होगा दिमाग

इस बार सिविल सर्विस एग्जा 2019 (Civil Services Exam 2019) पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) यानी इंटरव्यू (IAS Interview) 20 जुलाई से शुरू होने वाले हैं। बहरहाल आप आईएएस इंटरव्यू की तैयारी के लिए डटकर मेहनत कर लें। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से काफी मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 20, 2020 5:24 AM IST / Updated: Jul 20 2020, 11:03 AM IST

करियर डेस्क. IAS Interview Questions In Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज एग्जाम साल भर की तैयारी के बाद लाखों बच्चे अटेम्प्ट करते हैं। इस एग्जाम को पास करने में बहुतों को कई साल की तैयारी भी लग जाती है। कोई प्री नहीं निकाल पाता तो कोई मेन्स में फेल हो जाता है। और अगर दोनों एग्जाम भी पास कर लिए तो गाड़ी इंटरव्यू में जाकर अटक जाती है। तो एग्जाम को ही नहीं इंटरव्यू को भी उतना ही सीरियस लेना चाहिए।

इस बार सिविल सर्विस एग्जा 2019 (Civil Services Exam 2019) पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) यानी इंटरव्यू (IAS Interview) 20 जुलाई से शुरू होने वाले हैं। बहरहाल आप आईएएस इंटरव्यू की तैयारी के लिए डटकर मेहनत कर लें। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से काफी मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल दिमाग चकरा देने वाले होते हैं। 

ऐसे में इन सवालों को जवाब सोच कर घर बैठे तैयारी मॉक टेस्ट (Mock Test) और मॉक इंटरव्यू (Mock Interview) ये तैयारी कर सकते हैं-

 

 

जवाब. मां-बेटा।

 

जवाब. देश का पहला अखबार 29 नजनवरी 1780 को छपा था। ये बंगाल गजट, या बंगाल गजेटियन के नाम से था।

 

जवाब. चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से MA किया है।  

 

जवाब.  अधिकतर देशों में ड्राइविंग सीट राइट यानि दाएं तरफ ही होती है लेकिन यूरोप में आयरलैड, माल्टा और यूनिइटेड किंगडम आदि देशों में लेफ्ट साइड ड्राइविंग सीट होती है। 

 

जवाब. अगर सुप्रीम कोर्ट का भी फ़ैसला अभियुक्त के ख़िलाफ हो तो राज्यपाल या राष्ट्रपति से मृत्युदंड माफ़ करने की अर्जी दी जा सकती है, और जब तक इस अर्जी पर फ़ैसला न आ जाए दोषी को मौत की सज़ा नहीं दी जा सकती। राष्ट्रपति मृत्युदंड की सज़ा माफ़ कर सकते हैं। साथ ही जिस राज्य की अदालत ने मौत की सज़ा दी है वहां के राज्यपाल के पास भी माफ़ी देने का क़ानूनी अधिकार है। ऐसे में फांसी की सजा रोकी जा सकती है।   
 

 

जवाब. ताला। 

 

जवाब. चम्मच, प्लेट।

 

जवाब. पिता।

 

जवाब. अंधेरा। 

 

जवाब. फ्रांस और आइसलैंड, आइसलैंड नॉर्थ, अटलांटिक ओशन में मच्छर नहीं पाए जाते हैं। 

Share this article
click me!