IAS या IPS: पावरफुल कौन, आखिर किसे मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी ?

हमारे देश में सरकारी सेवाओं में सिविल सर्विस की नौकरियां सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती हैं। इनमें भी आईएएस और आईपीएस का रुतबा कुछ खास ही होता है। 

करियर डेस्क(तस्वीर प्रतीकात्मक है): हमारे देश में सरकारी सेवाओं में सिविल सर्विस की नौकरियां सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती हैं। इनमें भी आईएएस और आईपीएस का रुतबा कुछ खास ही होता है। सिविल सर्विस में नौकरी हासिल करने के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा पास करनी पड़ती है। यह परीक्षा बहुत ही कठिन मानी जाती है। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को उनकी रैंकिंग के आधार पर आईएएस या आईपीएस की पोस्ट मिलती है। इसके अलावा, भारतीय विदेश सेवा और दूसरी कई सेवाओं के लिए भी अधिकारियों का चयन इसी परीक्षा के जरिए होता है।

जानें आईएएस और आईपीएस के अधिकार और दायित्व
आईएएस अधिकारी सिविल एडमिनिस्ट्रेशन का काम संभालते हैं। नियुक्ति के तुरंत बाद उन्हें सब-डिविजन के स्तर पर उन्हें सबसे बड़ा अधिकारी बनाया जाता है। इसके बाद उन्हें जिला अधिकारी का पद दिया जाता है। जिला अधिकारी को कलेक्टर और कुछ राज्यों में उपायुक्त भी कहते हैं। जिले का सामान्य प्रशासन संभालने के साथ ही इन्हें नीति-निर्माण और उसे लागू कराने का काम भी करना होता है। वहीं, आईपीएस की नियुक्ति शुरुआत में एएसपी और फिर एसपी के पद पर होती है। इन्हें पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी संभालनी होती है। लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने की जिम्मेदारी इनकी ही होती है। वरिष्ठता के आधार पर इन्हें राज्य और केंद्र के प्रशासन में अहम पद दिए जाते हैं।

Latest Videos

क्या होती है इनकी सैलरी
बता दें कि आईएएस और आईपीएस का चुनाव यूपीएससी की परीक्षा के माध्यम से ही होता है, लेकिन एक आईएएस अधिकारी की सैलरी आईपीएस अधिकारी की सैलरी से ज्यादा होती है। आईएएस अधिकारी की सैलरी 56,100 रुपए से लेकर ढाई लाख रुपए के बीच होती है, वहीं आईपीएस अधिकारी की सैलरी 56,100 रुपए से लेकर सवा दो लाख रुपए प्रति माह तक होती है। यूपीएससी की परीक्षा में उच्च रैंक लाने वाले कैंडिडेट्स का चुनाव आईएएस के लिए होता है, उसके बाद आईपीएस के लिए चयन किया जाता है। 
   

 

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम