भारतीय डाक विभाग में होगी हजारों बहालियां, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई़

सार

भारतीय डाक विभाग ने विभिन्न पदों पर कई राज्यों के लिए हजारों बहालियां निकाली हैं। जानें डिटेल्स।

नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग (इंडिया पोस्ट) ने कई राज्यों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए हजारों वैकेंसी निकाली है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर, 2019 है। पहले के नोटिफिकेशन के मुताबिक अंतिम तिथि 4 सितंबर थी, जिसे बढ़ा कर 16 सितंबर कर दिया गया था। पर अब अप्लाई करने के लिए अंतिम तिथि 29 सितंबर घोषित की गई है।

कुल कितने हैं पद
-  कुल पद 10,000 हैं। 

Latest Videos

किन पदों के लिए है वैकैंसी
-  वैकैंसी ग्रामीण डाक सेवक, स्टाफ कार ड्राइवर और अन्य पदों के लिए है।

किन राज्यों में हैं कितने पद
-  असम (919 पद)
- बिहार (1063 पद)
- गुजरात (2510 पद)
- कर्नाटक (2637 पद)
- केरल (2086 पद)
- पंजाब (851 पद)

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
- इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए। साथ ही, उन्हें कम्प्यूटर की बेसिक ट्रेनिंग का कोर्स भी किया होना चाहिए।

उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 6 जून, 2019 के आधार पर की जाएगी।

कैसे करें अप्लाई
-  सबसे पहले उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन मोड्यूल में रजिस्ट्रेशन करवा कर रजिस्ट्रेशन नंबर ले लें।
- निर्धारित फीस जमा करें। ऑफलाइन फीस किसी भी हेड पोस्ट ऑफिस में जमा की जा सकती है।
- ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरें, सारे जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करने से पहले प्री-व्यू का प्रिंट आउट ले लें, ताकि गलती की गुंजाइश नहीं रहे। 

इसके लिए इंडियन पोस्ट की वेबसाइट https://appost.in/gdsonline/Home.aspx पर जाएं।

Share this article
click me!

Latest Videos

22 साल... Nagpur के Birdman बने पक्षियों के जीवन का सहारा
UP CM Yogi ने Pralhad Joshi के साथ की अहम बैठक, लिया ये संकल्प!