IGNOU July Session Registration 2022: जुलाई सेशन की रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है। जो भी स्टूडेंट्स इग्नू में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स को 250 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।

Asianet News Hindi | Published : Jul 20, 2022 4:52 AM IST

करियर डेस्क :  इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जुलाई सेशन के लिए जो स्टूडेंट्स अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए एक और मौका है। विश्वविद्यालय ने र‍ी-रजिस्‍ट्रेशन की तारीख को बढ़ा दिया है। अब 31 जुलाई, 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इग्नू की तरफ से सोमवार को ही ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी गई थी। रजिस्‍ट्रेशन के इच्छुक कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर डायरेक्ट अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।

How To Apply IGNOU July Session 2022

रजिस्ट्रेशन फीस
इग्नू जुलाई सेशन का फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स को 250 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं। आवेदन करने के उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट पर पूरी जानकारी पढ़कर ही आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सत्यापन डॉक्यूमेंट्स
जुलाई सेशन के लिए रजिस्टर करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र के सत्यापन के लिए कई डॉक्यूमेंट्स की जरुरत होगी। जिसमें स्कैन फोटो, सिग्नेचर, 10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षिणिक योग्यता का सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र अगर जरूरी हो, बीपीएल कार्ड भी अगर मांगी गई हो। इससे संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

इसे भी पढ़ें
IGNOU Admit Card 2022: अब 22 जुलाई नहीं इस दिन से होंगे जून सेशन के एग्जाम, जानिए कब आएगा एडमिट कार्ड

REET Admit Card 2022: यहां जानें कब तक जारी होगा रीट परीक्षा का एडमिट कार्ड, पढ़ें हर अपडेट्स

Read more Articles on
Share this article
click me!