IGNOU July Session Registration 2022: जुलाई सेशन की रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

Published : Jul 20, 2022, 10:22 AM IST
IGNOU July Session Registration 2022: जुलाई सेशन की रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

सार

जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है। जो भी स्टूडेंट्स इग्नू में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स को 250 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।

करियर डेस्क :  इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जुलाई सेशन के लिए जो स्टूडेंट्स अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए एक और मौका है। विश्वविद्यालय ने र‍ी-रजिस्‍ट्रेशन की तारीख को बढ़ा दिया है। अब 31 जुलाई, 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इग्नू की तरफ से सोमवार को ही ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी गई थी। रजिस्‍ट्रेशन के इच्छुक कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर डायरेक्ट अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।

How To Apply IGNOU July Session 2022

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं
  • अब होमपेज पर री-रजिस्ट्रेशन टैब दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें
  • अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा, उसे नीचे स्क्रॉल करें
  • Proceed for Re-Registration पर क्लिक करें
  • लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करने के लिए रजिस्टर पर क्लिक करें
  • अब अपना यूजरनेम और पासवर्ड भरें
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें
  • इस प्रॉसेस के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें या इसका प्रिंटआउट ले लें

रजिस्ट्रेशन फीस
इग्नू जुलाई सेशन का फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स को 250 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं। आवेदन करने के उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट पर पूरी जानकारी पढ़कर ही आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सत्यापन डॉक्यूमेंट्स
जुलाई सेशन के लिए रजिस्टर करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र के सत्यापन के लिए कई डॉक्यूमेंट्स की जरुरत होगी। जिसमें स्कैन फोटो, सिग्नेचर, 10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षिणिक योग्यता का सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र अगर जरूरी हो, बीपीएल कार्ड भी अगर मांगी गई हो। इससे संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

इसे भी पढ़ें
IGNOU Admit Card 2022: अब 22 जुलाई नहीं इस दिन से होंगे जून सेशन के एग्जाम, जानिए कब आएगा एडमिट कार्ड

REET Admit Card 2022: यहां जानें कब तक जारी होगा रीट परीक्षा का एडमिट कार्ड, पढ़ें हर अपडेट्स

PREV

Recommended Stories

अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे
Viral Video: भारतीय युवक का दावा- भारत में लीव के लिए भीख मांगनी पड़ती है, सिंगापुर में बस ईमेल