REET Admit Card 2022: एग्जाम से सिर्फ दो दिन पहले क्यों जारी हुआ रीट एडमिट कार्ड, जानें BSER सचिव ने क्या कहा

23-24 जुलाई, 2022 को होने वाली परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहला पेपर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक आयोजित किया जाएगा। वहीं, पेपर-2 दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

जयपुर : 23 और 24 जुलाई को राजस्थान में होने वाली रीट भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (REET Admit Card 2022) बुधवार को जारी  कर दिया गया है। यह प्रवेश पत्र आज से ठीक 7 दिन पहले यानी 13 तारीख को जारी किया जाना था, लेकिन उस समय जारी नहीं किया गया। ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम से सिर्फ दो दिन पहले जारी किया गया हो। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER) के अफसरों का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि परीक्षा में नकल कराने वाली गैंग सक्रिय न हो सके। ऐसी गैंग को समय नकल कराने के लिए तैयारियां करने का समय ही न मिल सके।

पिछली परीक्षाओं से सबक
बोर्ड की सचिव और रीट परीक्षा को आयोजित करवाने वाली मेघना चौधरी का कहना है कि पिछली परीक्षाओं से सीख लेते हुए इस बार एडमिट कार्ड कुछ देरी से जारी किए गए हैं। एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो गया है। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और अन्य जानकारियां शेयर करनी होंगी।

Latest Videos

15 लाख अभ्यर्थी देंगे REET Exam 2022
बता दें कि रीट भर्ती परीक्षा में इस बार 15 लाख 66 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे 13 लाख 65 हजार अभ्यर्थी राजस्थान से हैं जबकि करीब 2 लाख उम्मीदवार अन्य राज्यों से हैं । सबसे ज्यादा करीब 3 लाख 50 हजार जयपुर शहर में बने सेंटर्स में परीक्षा देंगे। इसकी तैयारियां बोर्ड की तरफ से हो चुकी हैं। 

एग्जाम पास करने के बाद कहां मिलेगी नौकरी
रीट परीक्षा 2022 को पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू क्रैक करने वाले उम्मीदवारों को अलॉटमेंट लेटर दिया जाएगा। पहला पेपर देने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक बनने के योग्य होते हैं, जबकि दूसरा पेपर पास करने वाले कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों को पढ़ाने के योग्य होते हैं। अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
REET Admit Card 2022 : रीट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 5 आसान स्टेप में डाउनलोड करें

IGNOU June Admit Card 2022 : इग्नू जून सेशन एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार