REET Admit Card 2022: एग्जाम से सिर्फ दो दिन पहले क्यों जारी हुआ रीट एडमिट कार्ड, जानें BSER सचिव ने क्या कहा

Published : Jul 20, 2022, 05:50 PM ISTUpdated : Jul 25, 2022, 06:25 PM IST
REET Admit Card 2022: एग्जाम से सिर्फ दो दिन पहले क्यों जारी हुआ रीट एडमिट कार्ड, जानें  BSER सचिव ने क्या कहा

सार

23-24 जुलाई, 2022 को होने वाली परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहला पेपर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक आयोजित किया जाएगा। वहीं, पेपर-2 दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

जयपुर : 23 और 24 जुलाई को राजस्थान में होने वाली रीट भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (REET Admit Card 2022) बुधवार को जारी  कर दिया गया है। यह प्रवेश पत्र आज से ठीक 7 दिन पहले यानी 13 तारीख को जारी किया जाना था, लेकिन उस समय जारी नहीं किया गया। ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम से सिर्फ दो दिन पहले जारी किया गया हो। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER) के अफसरों का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि परीक्षा में नकल कराने वाली गैंग सक्रिय न हो सके। ऐसी गैंग को समय नकल कराने के लिए तैयारियां करने का समय ही न मिल सके।

पिछली परीक्षाओं से सबक
बोर्ड की सचिव और रीट परीक्षा को आयोजित करवाने वाली मेघना चौधरी का कहना है कि पिछली परीक्षाओं से सीख लेते हुए इस बार एडमिट कार्ड कुछ देरी से जारी किए गए हैं। एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो गया है। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और अन्य जानकारियां शेयर करनी होंगी।

15 लाख अभ्यर्थी देंगे REET Exam 2022
बता दें कि रीट भर्ती परीक्षा में इस बार 15 लाख 66 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे 13 लाख 65 हजार अभ्यर्थी राजस्थान से हैं जबकि करीब 2 लाख उम्मीदवार अन्य राज्यों से हैं । सबसे ज्यादा करीब 3 लाख 50 हजार जयपुर शहर में बने सेंटर्स में परीक्षा देंगे। इसकी तैयारियां बोर्ड की तरफ से हो चुकी हैं। 

एग्जाम पास करने के बाद कहां मिलेगी नौकरी
रीट परीक्षा 2022 को पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू क्रैक करने वाले उम्मीदवारों को अलॉटमेंट लेटर दिया जाएगा। पहला पेपर देने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक बनने के योग्य होते हैं, जबकि दूसरा पेपर पास करने वाले कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों को पढ़ाने के योग्य होते हैं। अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
REET Admit Card 2022 : रीट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 5 आसान स्टेप में डाउनलोड करें

IGNOU June Admit Card 2022 : इग्नू जून सेशन एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है