
करियर डेस्क. एक इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली जेईई मेन्स 2022 (jee main exam) की डेट को लेकर बदलाव किया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स परीक्षा 2022 के पहले चरण की की डेट में किए गए बदलाव की जानकारी दी है। जेईई मेन्स 2022 परीक्षा अब 21 अप्रैल, 24, 25, 29 और 1 मई, 4, 2022 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन्स 2022 संशोधित कार्यक्रम को देख सकते हैं। इससे पहले जारी शेड्युल में जेईई मेन्स 2022 परीक्षा की तारीखें 16, 17, 18, 19, 20 और 21 अप्रैल 2020 निर्धारित की गई थीं। नया शेड्यूल देखने के लिए कैंडिडेट्स इस लिंक पर क्लिक करें।
31 मार्च है लास्ट डेट
आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन्स 2022 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। जेईई मेन्स 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है। बता दें कि एनटीए ने जेईई मेन्स 2022 के एप्लिकेशन फॉर्म को एडिट करने की सुविधा नहीं दी है। ऐसे में कैंडिडेट्स को फॉर्म भरते समय विशेष सावधानी रखने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें- इस फील्ड में बनाएं करियर: डिजिटल मीडिया के दौर में बढ़ी इसकी डिमांड, मोटी सैलरी के साथ मिलती है पहचान
क्यों किया गया है बदलाव
एनटीए ने आधिकारिक नोटिस के अनुसार जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा की डेट को इसलिए बदला जा रहा है कि स्टूडेंट्स ने इस बात को लेकर चिंता जताई है कि बोर्ड परीक्षा की तारीखें जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा की तारीखों से क्लैश हो रही हैं। ऐसे में छात्रों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
इसे भी पढ़ें- Job Alert: 18 से 25 साल के कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी का मौका, नेवी में निकली 1531 पदों के लिए भर्ती
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
एनटीए और जेईई-मेन की वेबसाइट पर जारी की गई अधिसूचना के अनुसार विद्यार्थियों को पहले चरण की परीक्षा शहर की जानकारी अप्रैल के पहले सप्ताह में एवं एडमिट कार्ड दूसरे सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक जेईई मेन 2022 के लिए अब तक तीन लाख 50 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi