मार्च से शुरू होंगी झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, जल्द जारी होगी डेटशीट

बोर्ड परीक्षाएं दो शिफ्ट्स में आयोजित होंगी। पहले यानी सुबह की शिफ्ट में मैट्रिक की परीक्षा होगी और सेकेंड शिफ्ट में इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं की विषयवार डेटशीट एक या दो दिन में जारी हो जाएगी।

करियर डेस्क. Jharkhand Board Exams 2021: राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं की घोषणाओं के बीच अब झारखंड सरकार ने भी बोर्ड एग्जाम्स की तारीख तय कर दी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 09 मार्च 2021 से शुरू होंगी और 26 मार्च 2021 तक चलेंगी। परीक्षा के दौरान सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन किया जाएगा।

डेटशीट अभी जारी नहीं हुई है हालांकि जल्द ही बोर्ड एग्जाम्स की डेटशीट भी जारी की जाएगी। कैंडिडेट्स समय-समय पर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें।

Latest Videos

दो शिफ्ट्स में होंगे एग्जाम –

बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के साथ ही अन्य अहम जानकारियां भी जारी की गईं। जैसे बोर्ड परीक्षाएं दो शिफ्ट्स में आयोजित होंगी। पहले यानी सुबह की शिफ्ट में मैट्रिक की परीक्षा होगी और सेकेंड शिफ्ट में इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं की विषयवार डेटशीट कुछ दिनों में जारी की जाएगी।

हर साल करीब सात लाख के लगभग स्टूडेंट्स जेएसी मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा देते हैं। पिछले साल की ही बात ले लें तो लास्ट ईयर करीब 3.87 लाख स्टूडेंट्स ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी जबकि 2.34 लाख स्टूडेंट्स ने इंटरमीडिएट की। ये संख्या तीनों स्ट्रीम के स्टूडेंट्स की है।

 बढ़ेगी एग्जाम सेंटर्स की संख्या

कोविड गाइडलाइंस को फॉलो करने के लिए हो सकता है इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। एक कमरे में पहले की संख्या में आधे स्टूडेंट्स बैठाए जा सकते हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का भली प्रकार पालन हो सके। पिछले साल करीब 1400 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई थी।

एग्जाम पैटर्न में बदलाव

यही नहीं इस साल परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया गया है। पिछले साल की तुलना में इस साल ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या अधिक होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara