झारखंड सरकार ने निकाली बंपर भर्ती, 10वीं और 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन, जानिए कब है अंतिम तारीख

Published : Jun 12, 2022, 10:50 AM IST
झारखंड सरकार ने निकाली बंपर भर्ती, 10वीं और 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन, जानिए कब है अंतिम तारीख

सार

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य में 991 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की अंतिम तारीख आगामी 19 जून है। इसमें 10वीं और 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

नई दिल्ली। झारखंड कर्मचारी आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं।  नौकरी की तलाश कर रहे 12वीं पास युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। इसमें क्लर्क और स्टेनोग्रॉफर के पदों पर भर्ती हो रही है। पदों की संख्या 991 है और अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसकी आखिरी तारीख आगामी 19 जून है। 

बता दें कि कुल पदों की संख्या 991 है, जिसमें 27 पद स्टेनोग्रॉफर के हैं और बाकी 964 पद क्लर्क के हैं। आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी झारखंड कर्मचारी आयोग यानी जेएसएससी की वेबसाइट Jss.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 19 जून 2022 तक किया जा सकता है और अगर आपको लगता है कि आवेदन में कोई कमी रह गई है या जानकारी छूट गई है तो इसे संशोधन करने के लिए आपके पास 26 जून से 30 जून तक का समय रहेगा। 

उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग आना जरूरी 
योग्य आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। इन सभी 991 पदों के लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को कंप्यूटर की जानकारी होना आवश्यक है और हिंदी टाइपिंग भी आना जरूरी है। एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद सौ रुपए बतौर फीस भी जमा करना होगा। यह सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए है। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए यह फीस 50 रुपए है। 

तीन प्रश्नपत्र होंगे, माइनस मार्किंग भी है 
फॉर्म सही मिलने के बाद एडमिट कार्ड भेजा जाएगा। योग्य आवेदक का चयन करने के लिए तीन शिफ्ट में परीक्षा आयोजित होगी। इसमें भाषा ज्ञान, जनजाति और क्षेत्रीय भाषा के संबंध में सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा, तीसरे प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय सवाल होंगे। इसमें माइनस मार्किंग भी है। हर सही जवाब के लिए 3 अंक होंगे। वहीं, गलत जवाब पर एक अंक काट लिया जाएगा। 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग