JOB ALERT: AIIMS में कई पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऑफलाइन जमा करना होगा फॉर्म

Published : Mar 27, 2022, 04:52 PM IST
JOB ALERT: AIIMS में कई पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऑफलाइन जमा करना होगा फॉर्म

सार

अलग-अलग पदों के लिए कैंडिडेट्स की अलग-अलग योग्यता तय की गई है। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को फीस भी देनी पड़ेगी।  कैंडिडेट्स को कैटेगरी के अनुसार फीस जमा करनी है। 

करियर डेस्क. सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवकों के लिए अच्छा मौका है। गोरखपुर एम्स (AIIMS gorakhpur) ने कई पदों के लिए भर्तियां (recruitment) निकाली हैं। जो कैंडिडेट्स इन भर्तियों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो गोरखपुर एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। गोरखपुर एम्म की आधिकारिक की वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in. है। गोरखपुर एम्स ने प्रोफेसर, अतिरिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार, 108 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 मई, 2022 है। जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो कैंडिडेट्स 9 मई से पहले अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- JOB ALERT: असम राइफल्स में रैली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, कैसे होगा सिलेक्शन

एम्स भर्ती 2022 की वैकेंसी डिटेल्स
प्रोफेसर- 29
एडिशनल प्रोफेसर- 22
एसोसिएट प्रोफेसर- 24
असिस्टेंट प्रोफेसर- 33

कैंडिडेट्स को कितनी देनी होगी फीस
एम्स गोरखपुर द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्युएस के कैंडिडेट्स को 3000 रुपये की फीस जमा करनी होगी। जबकि एसटी, एससी, दिव्यांग और महिला कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर केवल 200 रुपए ही देने होंगे।

एम्स भर्ती 2022: आयु सीमा
इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग उम्र सीमा तय की गई है। प्रोफेसर पोस्ट के लिए आयु 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदकों की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र ऑफलाइन मोड में जमा करना है।

 इसे भी पढे़ं- JOB ALERT: बैंक में नौकरी करने का मौका, 159 पोस्ट के लिए निकली वैकेंसी, जानें क्या है योग्यता

इस पते पर भेजे फॉर्म
आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरने के बाद कैंडिडेट्स इस पते पर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर भेजें। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गोरखपुर कुनराघाट, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश- 273008।

PREV

Recommended Stories

रांची के टॉप स्कूल: पढ़ाई, रिजल्ट और सुविधाओं में सबसे आगे ये 10 स्कूल
UPSC NDA 2026 में कैसे करें अप्लाई, क्या 12th बोर्ड छात्र योग्य हैं?