रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद इच्छुक कैंडिडेट्स ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.esic.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
करियर डेस्क. अगर आफ सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employee's State Insurance Corporation) कई सारे पदों पर भर्ती करने जा रहा है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC Recruitment 2022) की ओर से भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है और इच्छुक कैंडिडेट्स से आवेदन पत्र मांगे हैं। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स इस लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.esic.nic.in) पर जारी अधिसूचना के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों में 3,800 से अधिक रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट करने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने 28 दिसंबर को अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी), स्टेनोग्राफर (स्टेनो) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) सहित कई पदों के लिए बंपर रिक्तियों की घोषणा की है।
महत्वपूर्ण डेट
ईएसआईसी भर्ती: आवेदन कैसे करें?
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद इच्छुक कैंडिडेट्स ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.esic.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अपर डिवीजन क्लर्क पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, स्टेनोग्राफर के पद पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 12वीं कक्षा पास होने के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग निर्धारित मानक के अनुसार आना चाहिए। इसके अलावा, एमटीएस के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Upsc Interview Tricky Questions: 2020 और 1986 की एजुकेशन पॉलिसी में क्या अंतर है? जानें जवाब
MP Board: छात्रों के लिए सुनहरा मौका, फॉर्म में करेक्शन की डेट बढ़ी, डीएलएड एग्जाम की भी तारीख घोषित