Job Alert: 10वीं-12वीं पास के लिए SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

Published : Feb 03, 2021, 11:29 AM ISTUpdated : Feb 03, 2021, 11:36 AM IST
Job Alert: 10वीं-12वीं पास के लिए SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

सार

इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 5 फरवरी से शुरू होने वाली है और नोटिफिकेशन भी 5 फरवरी को जारी किया जाएगा। इस बारे में आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए जानकारी दी। हालांकि नोटिफिकेशन पहले 2 फरवरी को जारी होने वाला था जिसकी तिथि आगे बढ़ा गई। 

करियर डेस्क. SSC MTS 2020 Recruitment: क्या आप नौकरी की तलाश में हैं और सरकारी नौकरी ही चाहते हैं? तो SSC यानि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन आपके लिए धमाकेदार भर्ती लेकर आ रहा है। यहां मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। खास बात ये है कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार से मात्र 10वीं या 12वीं पास योग्यता मांगी गई है। 

इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 5 फरवरी से शुरू होने वाली है और नोटिफिकेशन भी 5 फरवरी को जारी किया जाएगा। इस बारे में आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए जानकारी दी। हालांकि नोटिफिकेशन पहले 2 फरवरी को जारी होने वाला था जिसकी तिथि आगे बढ़ा गई। 

यहां क्लिक करके देखें SSC MTS नोटिफिकेशन 

10वीं-12वीं पास कैंडिडेट्स कर सकेंगे आवेदन

इन पदों के लिए 10वीं-12वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 18 से 25 साल तक होनी चाहिए। हालांकि, ओबीसी, एससी-एसटी वर्ग कैटेगरी को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए 5 फरवरी को जारी होने वाला नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

1 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा

एसएससी (SSC) मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए परीक्षा जुलाई में आयोजित होंगी। पेपर-1 का आयोजन 01 से 20 जुलाई 2021 तक होगा।

कैसा होगा परीक्षा पैटर्न

पेपर-1 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा, जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी। इसमें ऑबजेक्टिव क्वेश्चन होंगे और हर गलत आंसर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा। पेपर-1 में सफल हुए कैंडिडेट्स पेपर-2 में शामिल होंगे, जो कि डिस्क्रिप्टिव टाइप होगा। मेरिट लिस्ट बनाने के लिए पेपर-1 के मार्क्स को नॉर्मलाइज किया जाएगा। पेपर-2 क्वालिफाइंग होगा।

7 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

SSC की तरफ से इस भर्ती परीक्षा के जरिए नॉन टेक्निकल जैसे चपरासी, क्लिनर, जमादार, जूनियर गेटेटनर ऑपरेटर, चौकीदार आदि पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस बार करीब 7 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जा सकती है। इससे पहले साल 2019 में आयोग ने 7099 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है